ऐप्पल ने iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च कर दिया है. आईफोन 11 में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है. फोन में iPhone X जैसा नॉच है. iPhone 11 में डुअल कैमरा दिया गया है. एक वाइड कैमरा है और दूसरा अल्ट्रा वाइड. वहीं, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. iPhone 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है. वहीं, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत क्रमश: 99,900 और 109,900 है. आपको बता दें कि ऐप्पल हर साल आईफोन लॉन्च करता है. पहला iPhone 2007 में लॉन्च किया गया था. 2007 में 29 जून को स्टीव जॉब्स ने दुनिया को पहला आईफोन सौंपा था. 2007 से लेकर 2019 तक ऐप्पल iPhone के कई मॉडल लॉन्च कर चुका है. आइये जानते हैं अब तक कितने मॉडल लॉन्च हो चुके हैं.
पहला आईफोन iPhone (2007)
पहला आईफोन 29 जून 2007 को लॉन्च किया गया था. पहला हैंडसेट 3.5 इंच मल्टी टच के साथ पेश किया था. इसे 4/8/16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई थी. 2 मेगापिक्सेल के रियर कैमरे के साथ इसमें लीथियम-ऑयान बैटरी दी गई थी.
आईफोन 3G (iPhone 3G)
पहले आईफोन के एक साल बाद साल 2008 में कंपनी ने 3जी नेटवर्क पर चलने वाला iPhone 3G पेश किया. इसे लोकेशन ट्रैकिंग और नेविगेशन करने में सक्षम बनाया गया. इस फोन के साथ ही एप स्टोर भी पेश किया गया था.
आईफोन 3GS (iPhone 3GS)
आईफोन का तीसरा वर्जन 2009 में लॉन्च किया गया. फोन को नाम दिया गया आईफोन 3जीएस. इसमें 3 एमपी का रियर कैमरा और 256 एमबी रैम दी गई थी. 3.5 इंच स्क्रीन के साथ इसमें ली-ऑन बैटरी दी गई है.
आईफोन 4 iPhone 4 (2010)
स्टेनलैस स्टील फ्रेम और नए डिजाइन के साथ कंपनी ने आईफोन 4 लॉन्च किया. यह पहला आईफोन था जिसमें कंपनी ने CDMA सपोर्ट दिया.
आईफोन 4s (iPhone 4s)
आईफोन 4s को साल 2011 में लॉन्च किया गया. इस फोन के साथ सिरी और क्लाउड स्टोरेज iCloud को भी लॉन्च किया गया था. इस फोन में 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई. साथ ही 8 एमपी कैमरा और 512 एमबी रैम दी गई. यह फोन 1432 एमएएच बैटरी से लैस है.
आईफोन 5 (iPhone 5)
साल 2012 में आईफोन 5 लॉन्च किया गया. इसका डिजाइन बाकी फोन से थोड़ा अलग था. इस फोन के साथ चार्जिंग के लिए लाइटनिंग कंडक्टर पेश किए गए थे. इसमें 4 इंच की स्क्रीन दी गई.
आईफोन 5एस और 5सी (iPhone 5S और iPhone 5C)
साल 2013 में एक साथ दो आईफोन लॉन्च किए गए. पहला आईफोन 5एस और दूसरा 5सी. 5एस की बात करें तो इसमें 64-बिट प्रोसेसर दिया गया था. साथ ही यह फोन बेहतर कैमरा क्वालिटी, टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर और फिटनेस ट्रैकर से लैस है. वहीं, 5सी में 4 इंच की स्क्रीन, 8 एमपी कैमरा और 1 जीबी रैम दी गई.
आईफोन 6 और 6 प्लस (iPhone 6 और iPhone 6Plus)
साल 2014 में आईफोन 6 और 6 प्लस हैंडसेट लॉन्च किए गए. आईफोन 6 में 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई. साथ ही इसमें 8 एमपी का कैमरा और 1 जीबी रैम दी गई. फोन को पावर देने के लिए 1810 एमएएच की बैटरी दी गई. वहीं, आईफोन 6 प्लस में 5.5 इंच स्क्रीन, 8 एमपी कैमरा और 1 जीबी रैम दी गई. फोन को पावर देने के लिए 2915 एमएएच की बैटरी दी गई.
आईफोन 6एस और 6एस प्लस (iPhone 6s और iPhone 6s Plus)
साल 2015 में रोज गोल्ड कलर वेरिएंट के साथ आईफोन 6एस और 6एस प्लस लॉन्च किया गया. 6एस में 4.7 इंच की स्क्रीन, 12 एमपी कैमरा, 2 जीबी रैम और 1715 एमएएच बैटरी दी गई. वहीं, 6एस प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन, 12 एमपी कैमरा, 2 जीबी रैम और 2750 एमएएच बैटरी दी गई.
आईफोन एसई (iPhone SE)
साल 2016 में लॉन्च हुए आईफोन एसई में 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है.
आईफोन 7 और 7 प्लस (iPhone 7 और iPhone 7Plus)
ये दोनों फोन साल 2016 में लॉन्च किए गए. इसमें से 3.5 एमएम हैडफोन जैक को हटा दिया गया. यह फोन वॉटर रेजिस्टेंट है. साथ ही 7 प्लस में ड्यूल कैमरा और ऑप्टिकल जूम दिया गया है. ये 32, 128 और 256 GB स्पेस के साथ मौजूद है.
आईफोन 8 और 8 प्लस (iPhone 8 और iPhone 8 Plus)
2017 में एप्पल ने iPhone 8 और 8+ लॉन्च किए. आईफोन 8 का स्क्रीन साइज 4.7 इंच है. आईफोन 8+ का डिस्प्ले 5.5 इंच है. दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा है. इस आईफोन से 240 फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड से 1080 पिक्सल के विडियो रिकॉर्ड होता है. दोनों में ही ऐ11 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
आईफोन एक्स (iPhone X)
आईफोन एक्स साल 2017 में लॉन्च किया गया था. iPhone X में 5.8 इंच का बेज़ेल-लेस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1125x2436 पिक्सल है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है.
आईफोन एक्स एस, एक्स एस मैक्स और एक्स आर (iPhone Xs, Xs Max और XR)
आईफोन एक्स एस, एक्स एस मैक्स और एक्स आर को साल 2018 में लॉन्च किया गया था. आईफोन एक्सएस मैक्स सबसे बड़ी स्क्रीन वाला फोन है, वहीं एक्स आर इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन है. ये तीनों ही फोन ए12 बायॉनिक चिप से लैस है. आईफोन एक्स एस और एक्स एस मैक्स डुअल रियर कैमरे के साथ आते हैं. वहीं, एक्स आर सिंगल रियर कैमरे के साथ आता है.
iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max
इन तीनों आईफोन को मंगलवार रात हुए इवेंट में लॉन्च किया गया. iPhone 11 में डुअल रियर कैमरा तो iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में ए13 बायोनिक प्रोसेसर है.
अन्य खबरें
Apple iPhone 11 Event: लॉन्च से पहले किडनी Jokes और Memes की आई बाढ़
iPhone 11 आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं