विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2022

‘पैगंबर के अपमान’ को लेकर नागपुर के विज्ञान संस्थान की वेबसाइट हैक, हैकर ने अपनी पहचान भी बताई

देश के कुछ हिस्सों में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध के बीच इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की वेबसाइट को हैक किए जाने की यह घटना सामने आई है.

‘पैगंबर के अपमान’ को लेकर नागपुर के विज्ञान संस्थान की वेबसाइट हैक, हैकर ने अपनी पहचान भी बताई
‘पैगंबर के अपमान’ को लेकर नागपुर के विज्ञान संस्थान की वेबसाइट हैक
नागपुर:

महाराष्ट्र में नागपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की वेबसाइट रविवार को हैक कर ली गई. पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हैकर ने अपनी पहचान ‘ड्रैगनफोर्स मलेशिया' के रूप में देते हुए वेबसाइट के होम पेज पर संदेश दिया कि ‘‘यह हमारे पैगंबर के अपमान को लेकर एक विशेष अभियान है.'' पुलिस ने कहा कि वेबसाइट को बहाल करने के लिए काम जारी है.

देश के कुछ हिस्सों में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध के बीच इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की वेबसाइट को हैक किए जाने की यह घटना सामने आई है.

सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जॉर्डन, बहरीन, मालदीव, मलेशिया, ओमान, इराक और लीबिया सहित कई देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा की है. पुलिस निरीक्षक (साइबर) नितिन फटांगारे ने कहा, ‘‘वेबसाइट के होम पेज पर एक संदेश लिखा था, जिसमें लोगों से एकजुट होने और भारत के खिलाफ अभियान शुरू करने का आग्रह किया गया था.

वेबसाइट को एक मालवेयर के जरिये हैक किया गया था. हैकर्स ने खुद की पहचान 'ड्रैगनफोर्स मलेशिया' के रूप में बताई है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com