विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2016

दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही से जुड़ी सूचना हुई थी लीक : सीआरपीएफ

दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही से जुड़ी सूचना हुई थी लीक : सीआरपीएफ
रायपुर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का मानना है कि दंतेवाड़ा में घातक बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद होने वाले उसके कर्मियों की आवाजाही से जुड़ी जानकारी ‘‘लीक’’ हुई थी और उसने ऐसे जासूस का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस अर्धसैन्य बल का मानना है कि यह जासूस इस बल के ‘भीतर का भी हो सकता है और बाहर का भी।’

सीआरपीएफ महानिदेशक के. दुर्गा प्रसाद ने कहा, यह तय है कि उनकी आवाजाही से जुड़ी जानकारी लीक हुई थी। कहीं न कहीं या किसी न किसी स्तर पर ऐसा हुआ है। जवानों की आवाजाही औचक और अभियान से परे की थी और इसलिए वे सादे कपड़ों में थे। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

कल नक्सलियों द्वारा किए गए घातक बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए थे। माओवादी हिंसा से बेहद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में इस विस्फोट के कारण सड़क पर चार फुट गहरा गड्ढा हो गया था।

बीती देर रात छत्तीसगढ़ पहुंचे महानिदेशक मेलावाड़ा गांव के पास विस्फोट स्थल पर जाएंगे। यही वह जगह है, जहां नक्सलियों ने टाटा-709 मिनी ट्रक को विस्फोट कर उड़ा दिया था। सीआरपीएफ के जवान इस वाहन में सवार होकर एक शिविर से दूसरे शिविर जा रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, दंतेवाड़ा, दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, सीआरपीएफ, Chhatisgarh, Dantewada, Chhatisgarh Naxal Attack, CRPF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com