विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 07, 2023

कुख्‍यात बदमाश जंगली और बिल्‍ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 सालों से थे फरार

एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि हिमांशु उर्फ जंगली और मनोज उर्फ बिल्ला दोनों भाई हैं और बल्लभगढ़ के रहने वाले है. दोनों आरोपियो को सूत्रों से मिली जानकारी के बाद बल्लभगढ़ के सेक्टर- 3 से गिरफ्तार किया गया.

Read Time: 3 mins
कुख्‍यात बदमाश जंगली और बिल्‍ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 सालों से थे फरार
जंगली और बिल्‍ला पर पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.
नई दिल्‍ली:

हरियाणा पुलिस ने कुख्‍यात बदमाश जंगली और बिल्‍ला को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को बल्‍लभगढ़ के सेक्‍टर-3 से गिरफ्तार किया. आरोपियों पर हत्‍या की कोशिश, फिरौती, लूट, स्नैचिंग, लड़ाई-झगड़े और अवैध हथियार रखने सहित कई मामले दर्ज हैं. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिछले 13 सालों से फरार चल रहे थे और पुलिस ने दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. आरोपियों के खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं. 

एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि हिमांशु उर्फ जंगली और मनोज उर्फ बिल्ला दोनों भाई हैं और बल्लभगढ़ के रहने वाले है. दोनों आरोपियो को सूत्रों से मिली जानकारी के बाद बल्लभगढ़ के सेक्टर- 3 से गिरफ्तार किया गया. 

आरोपियों ने 2008 में अपने साथियों के साथ बल्लभगढ़ के रहने वाले एक प्रोपर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी दी थी और इसके साथ ही 2009 में बल्लभगढ़ के भीकम कॉलोनी में रहने वाले बलराज पर जन्मदिन की पार्टी में किसी बात को लेकर जान से मारने की नियत से अवैध हथियार से 3-4 फायर किए थे, जिसमें आरोपियों को 8 वर्ष की सजा हुई थी. आरोपी जंगली हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आ गया था तथा आरोपी बिल्ला अदालत में पेश नहीं हुआ था. दोनों आरोपी तब से अदालत में पेश नहीं हुए. आरोपियों के खिलाफ अदालत के आदेश के पर वर्ष 2011 में पीओ का मामला दर्ज किया गया था. आरोपी तब से लेकर अब तक फरार चल रहे हैं. इसके साथ ही दोनों आरोपी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे. 

यादव ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच टीम लगातार रेड कर रही थी. आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि आरोपियों के अन्य साथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

आरोपियों पर बल्‍लभगढ़ में 7 मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्‍या की कोशिश, चोरी और फ्रॉड जैसे मामले दर्ज हैं. वहीं बल्‍लभगढ़ के सेक्‍टर 7 थाने में चार मामले दर्ज हैं. इनमें हत्‍या की कोशिश, लूट और अनैतिक व्‍यापार से जुड़े मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही थाना सेंट्रल,  मजेसर, बीपीटीपी में एक-एक मामले दर्ज हैं.  साथ ही पलवल में भी विभिन्‍न धाराओं में भी एक मामला दर्ज है.  

ये भी पढ़ें :

* महिला उत्पीड़न मामलों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने गहलोत सरकार के खिलाफ "थाली बजाकर" विरोध प्रदर्शन किया
* राजस्थान: मोस्ट वांटेड तस्कर कमल राणा की गिरफ्तारी के बाद कई पुलिसकर्मी रडार पर
* CM शिवराज का बड़ा एक्शन, इंदौर में 'गुंडे-बदमाशों' के मकानों पर चलाया गया बुलडोजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
PM मोदी ने ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की जीत पर स्‍टार्मर को दी बधाई, जानिए सुनक पर क्‍या कहा
कुख्‍यात बदमाश जंगली और बिल्‍ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 सालों से थे फरार
तब बेशर्मी के साथ स्वीकार कर लेते थे... - मोदी का राजीव गांधी पर कटाक्ष
Next Article
तब बेशर्मी के साथ स्वीकार कर लेते थे... - मोदी का राजीव गांधी पर कटाक्ष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com