विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 21, 2023

इंद्रमणि पांडे होंगे BIMSTEC के अगले महासचिव, पहली बार किसी भारतीय को मिली ये जिम्मेदारी

विदेश मंत्रालय के मुताबिक इंद्रमणि पांडे पहले भारतीय हैं, जो बिम्सटेक (Indramani Pandey BIMSTEC Secretary General) के महासचिव का पद संभालेंगे. वह भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं.

Read Time: 3 mins
इंद्रमणि पांडे होंगे BIMSTEC के अगले महासचिव, पहली बार किसी भारतीय को मिली ये जिम्मेदारी
बिम्सटेक के अगले महासचिव होंगे इंद्रमणि पांडे
नई दिल्ली:

इंद्रमणि पांडे बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कॉरपोरेशन (BIMSTEC) के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. वह जल्द ही यह जिम्मेदारी संभालेंगे. उन्होंने अपनी नियुक्ति की खबर शेयर कर खुशी जाहिर की है. इंद्रमणि पांडे ने कहा है,' मुझे बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड वाले बंगाल की खाड़ी के प्रमुख क्षेत्रीय संगठन बिम्सटेक के महासचिव के रूप में अपनी नियुक्ति की खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है. इसका मुख्यालय ढाका में है.

पहली बार किसी भारतीय को ये जिम्मेदारी मिलने जा रही है. बिम्सटेक में बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं. नई जिम्मेदारी मिलने पर इद्रमणि पांडे ने बिम्सटेक के महासचिव का प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण कार्यभार सौंपे जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर के प्रति आभार जताया है.

PM मोदी का जताया आभार

बिम्सटेक के अगले महासचिव होंगे इंद्रमणि पांडे

इंद्रमणि पांडे भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं. वर्तमान में वह जिनेवा में संयुक्थ राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं. अब उनको नई और बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के माध्यम से दी है. इंद्रमणि पांडे ने विदेश मंत्रालय का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि यह पहली बार है जब किसी भारतीय को बिम्सटेक के महासचिव का पद मिलने जा रहा है. वह जल्द ही अपना चार्ज संभालेंगे.

ये भी पढ़ें-"हमने फिर रचा इतिहास...", गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल की सफल लॉन्चिंग पर बोले ISRO प्रमुख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET पेपर लीक मामले का गुजरात कनेक्शन, 4 जिलों समेत 7 जगहों पर CBI कर रही छापेमारी
इंद्रमणि पांडे होंगे BIMSTEC के अगले महासचिव, पहली बार किसी भारतीय को मिली ये जिम्मेदारी
राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, कांग्रेस ने किया ऐलान
Next Article
राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, कांग्रेस ने किया ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;