जम्मू:
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके से पाकिस्तान के साथ बस सेवा और व्यापार सोमवार से फिर से शुरू हो सकता है। पाकिस्तानी सेना के द्वारा एलओसी पर भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद उपजे तनाव को लेकर पाकिस्तान ने बस सेवा और व्यापार को रोक दिया था।
सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले दोनों देशों में फंसे यात्रियों को बस में सफर करने का मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के 100 से ज्यादा नागरिक जम्मू-कश्मीर में इस बस सेवा के बंद होने की वजह से फंसे हुए हैं।
एक नागरिक प्रशासन अधिकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच तनाव कम हो गया है और नियंत्रण रेखा से दोनों देशों के बीच व्यापार और आवाजाही सोमवार से दोबारा शुरू होने की संभावना है। यह आकस्मिक मोड़ उस वक्त सामने आया जब शनिवार को भारत के 64वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत और पाकिस्तान की सेना ने सद्भावना जाहिर करते हुए नियंत्रण रेखा पर एक दूसरे को मिठाईयों का आदान-प्रदान किया।
8 जनवरी को दो भारतीय जवानों की पाकिस्तानी सेना द्वारा निर्मम हत्या किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा से दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार और आवाजाही को बंद कर दिया गया था। इस घटना के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में स्थित चक्कां-दा-बाग नियंत्रण रेखा पर लगे दरवाजे को खोलने से इनकार कर दिया था।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले दोनों देशों में फंसे यात्रियों को बस में सफर करने का मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के 100 से ज्यादा नागरिक जम्मू-कश्मीर में इस बस सेवा के बंद होने की वजह से फंसे हुए हैं।
एक नागरिक प्रशासन अधिकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच तनाव कम हो गया है और नियंत्रण रेखा से दोनों देशों के बीच व्यापार और आवाजाही सोमवार से दोबारा शुरू होने की संभावना है। यह आकस्मिक मोड़ उस वक्त सामने आया जब शनिवार को भारत के 64वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत और पाकिस्तान की सेना ने सद्भावना जाहिर करते हुए नियंत्रण रेखा पर एक दूसरे को मिठाईयों का आदान-प्रदान किया।
8 जनवरी को दो भारतीय जवानों की पाकिस्तानी सेना द्वारा निर्मम हत्या किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा से दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार और आवाजाही को बंद कर दिया गया था। इस घटना के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में स्थित चक्कां-दा-बाग नियंत्रण रेखा पर लगे दरवाजे को खोलने से इनकार कर दिया था।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-पाक व्यापार, भारत-पाक बस सेवा, भारत-पाक तनाव, नियंत्रण रेखा, Indo-Pak Trade, Indo-Pak Tension, LOC