
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो जाएगा
25 जुलाई को रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे
प्रणब मुखर्जी की स्मोकिंग के शौक से जुड़ी कई बातें चर्चित हैं
ये भी पढ़ें.
* जाते-जाते नरेंद्र मोदी सरकार को नसीहत दे गए डॉ मुखर्जी, कहा - अध्यादेश लाने से बचें
* खट्टी-मीठी यादों के साथ जा रहा हूं : विदाई समारोह में डॉ मुखर्जी - 10 खास बातें
- प्रणब मुखर्जी के मित्र और वरिष्ठ पत्रकार जयंत घोषाल के मुताबिक असम के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देबकांत बरुआ ने पहली बार प्रणब दा को पाइप पीने को दिया था. इसके बाद प्रणब दा को पाइप पीने की लत लग गई.
- प्रणब मुखर्जी के पाइप पीने के शौक को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पसंद नहीं करती थीं, हालांकि श्रीमती गांधी नाराज नहीं होतीं पर धुएं की वजह से उन्हें परेशानी होती.
- इंदिरा गांधी कहा करती थीं, 'प्रणब मुखर्जी से कोई चाहे जो कहे, लेकिन उसके मुंह से धुआं के अलावा कुछ नहीं निकलेगा.' इंदिरा गांधी के इस बयान का अर्थ यह था कि प्रणब मुखर्जी कभी भी कोई बात लीक नहीं करते थे, वे गुप्त बातें अपने मन में दबाए रहते थे.
- जयंत घोषाल कि मानें तो प्रणब मुखर्जी को डॉक्टरों ने पाइप पीने की आदत छोड़ने की सलाह दी, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय पाइप नहीं पिया.
- कुछ दिनों बाद फिर से प्रणब दा को पाइप पीने की तलब हुई, जिसके बाद उन्होंने वह काफी समय तक निकोटिन रहित स्मोकिंग पाइप का सेवन करते रहे.
- एक बार की बात है बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद भारत दौरे पर थे. वे जब राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी से भेंट करने पहुंचे तो उन्हें स्मोकिंग करने की तलब हुई. प्रणब मुखर्जी की इजाजत पर अब्दुल हमीद को राष्ट्रपति भवन में स्मोकिंग की इजाजत मिली थी, जबकि पूरा राष्ट्रपति भवन ही 'नो स्मोकिंग जोन' है. कहा जाता है कि इस घटना के बाद अब्दुल हमीद ने भी स्मोकिंग छोड़ दी थी.
- बतौर राष्ट्रपति रहते हुए प्रणब मुखर्जी को 500 पाइप उपहार के रूप में मिले थे,जिन्हें उन्होंने राष्ट्रपति भवन के म्यूजियम को दान कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं