विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2024

IndiGo ने चौड़े आकार के 30 A350 एयरक्राफ्ट का दिया ऑर्डर

नए विमान आने से इंडिगो एयरलाइन लंबी दूरी की उड़ानें भी शुरू कर सकेगी. जिसमें संभावित भारत से अमेरिका की सीधी उड़ान भी शामिल हैं.

IndiGo ने चौड़े आकार के 30 A350 एयरक्राफ्ट का दिया ऑर्डर
इंडिगो की भारत से अमेरिका की सीधी उड़ान भरने की प्लानिंग

वाइडबॉडी विमान की अपनी पहली खरीद करते हुए, इंडिगो ने एयरबस को 30 A350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है. इंडिगो की इंडियन एयरलाइंस मार्किट में 60% हिस्सेदारी है. अब इंडिगो का लक्ष्य 2030 तक अपनी क्षमता को दोगुना करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नेटवर्क का विस्तार करना है. 30 विमानों की खरीद के अलावा, इंडिगो ने 70 अतिरिक्त A350 विमानों के खरीद अधिकारों के लिए भी हस्ताक्षर किए हैं.

नए विमान आने से इंडिगो एयरलाइन लंबी दूरी की उड़ानें भी शुरू कर सकेगी. जिसमें संभावित भारत से अमेरिका की सीधी उड़ान भी शामिल हैं. जिससे इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी. पिछले साल, इंडिगो ने एयरबस के साथ 500 विमानों के सौदे की घोषणा की थी, जो कि विमान खरीद इतिहास में एक रिकॉर्ड था. इस डील के बारे में एयरलाइन ने जानकारी भी दी है.

इंडिगो एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा, "इंडिगो ने 30 फर्म A350-900 विमानों के लिए ऑर्डर देने पर सहमति व्यक्त की, जो कि इंडिगो को अपने नेटवर्क का विस्तार करने में सक्षम बनाएगा. इंडिगो इस डील से विभिन्न भारतीय महानगरों से, दुनिया से जुड़ने में सक्षम होगा. विमान को रोल्स रॉयस के ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा."

एयरलाइन ने कहा है कि विमानों की डिलीवरी अब से तीन साल बाद, 2027 में शुरू होने की उम्मीद है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा, "आज का ऐतिहासिक क्षण इंडिगो के लिए एक नया अध्याय है और साथ ही यह एयरलाइन और भारतीय विमानन के भविष्य को भी आकार देगा." हम भारत की पसंदीदा एयरलाइन होने और अपने ग्राहकों को भारत में और अन्य जगहों पर कनेक्टिविटी प्रदान करने पर गर्व करते हैं. यह भारत के विकास और एयरबस के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी में इंडिगो के विश्वास और प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है." 

ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा 2024 : विधि-विधान से तिल का तेल निकालकर चांदी के कलश में रखा गया

ये भी पढ़ें : बिहार: पूर्णिया में चुनाव प्रचार कर रहे पप्पू यादव से कैश बरामद, पुलिस ने जब्त की कारें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com