विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2012

मंगल पर मिशन भेजने की घोषणा की प्रधानमंत्री ने

मंगल पर मिशन भेजने की घोषणा की प्रधानमंत्री ने
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगल गृह के बारे में महत्वपूर्ण वैज्ञानिक जानकारी एकत्रित करने के लिए एक मिशन भेजने की घोषणा लालकिले की प्राचीर से की।

देश के 66वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मंगल मिशन विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश के लिए एक बड़ा कदम होगा।

उन्होंने कहा, कैबिनेट ने हाल ही में मंगल आर्बिटर मिशन को मंजूरी दी है। इस मिशन के तहत हमारा अंतरिक्षयान मंगल के नजदीक जाएगा और महत्वपूर्ण वैज्ञानिक जानकारी एकत्रित करेगा। सिंह ने कहा, मंगल के लिए अंतरिक्षयान भेजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमारे लिए एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने इस साल अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण और रीसैट-1 उपग्रह के प्रक्षेपण से देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले वैज्ञानिकों को बधाई दी। अमेरिका, रूस, यूरोप, जापान और चीन के बाद भारत मंगल पर मिशन भेजने वाला छठा देश होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Independence Day, Manmohan Singh, Mars Mission, स्वतंत्रता दिवस, मनमोहन सिंह, मंगल ग्रह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com