दिल्ली हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर गैंगरेप पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर लगे बैन को हटाने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि फिलहाल इस पर रोक हटाई नहीं जा सकती। इस मामले में अपील सुप्रीम कोर्ट में पैंडिंग है। ऐसे में ये केस प्रभावित हो सकता है।
हाईकोर्ट की डबल बेंट ने मामले को चीफ जस्टिस की कोर्ट में भेजा है। अब इस मामले में सुनवाई 18 मार्च को होगी।
फिल्म को लेकर हुए हंगामे के बाद अदालत ने इस पर बैन लगाया था। बीबीसी की ओर से इस फिल्म का प्रसारण कई देशों में किया जा चुका है।
बीबीसी हालांकि ब्रिटेन के साथ अमेरिका में भी इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण कर चुका है। इसके साथ-साथ सरकार की ओर से लगाए गए बैन के बावजूद इस डॉक्यूमेंट्री को इंटरनेट पर भी देखा जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं