भारत का तीसरा मून मिशन चंद्रयान-3 चांद के सफर पर रवाना हो चुका है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) ने शुक्रवार दोपहर 2:35 बजे चंद्रयान-3 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइए जानते हैं कि किस नेता ने क्या कहा?
राष्ट्रपति ने दीं शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "भारत ने अंतरिक्ष अन्वेषण में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित करते हुए चंद्रयान-3 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. इसके लिए इसरो की टीम को बधाई. यह अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति के प्रति देश की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है. चंद्र मिशन की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं."
India successfully launches Chandrayaan-3 marking another significant milestone in space exploration.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 14, 2023
Heartiest congratulations to the @ISRO team and everyone who worked relentlessly to accomplish the feat!
It demonstrates the nation's unwavering commitment to advancement in…
पीएम मोदी ने लिखा-राष्ट्र की आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाएगा चंद्रयान-3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में 14 जुलाई, 2023 की तारीख सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी. यह मिशन हमारे राष्ट्र की आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाएगा.'
14th July 2023 will always be etched in golden letters as far as India's space sector is concerned. Chandrayaan-3, our third lunar mission, will embark on its journey. This remarkable mission will carry the hopes and dreams of our nation. pic.twitter.com/EYTcDphaES
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023
भारत ने ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा शुरू की-अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, 'आज चंद्रयान-3 के सफल लॉन्च से भारत ने ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा शुरू की है. ISRO के वैज्ञानिकों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई, जिनके अथक प्रयास से भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में नई पटकथा लिखने जा रहा है, जिसे पीढ़ियां याद रखेंगी.'
India today embarked on its historic space journey with the successful launch of Chandrayaan-3.
— Amit Shah (@AmitShah) July 14, 2023
My heartfelt congratulations to the @ISRO scientists whose tireless pursuit has today propelled India on the path of scripting a remarkable space odyssey for generations to cherish. pic.twitter.com/YPZCHPbZoq
पूरे देश को ISRO पर गर्व- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी चंद्रयान-3 मिशन की सफल लॉन्चिंग को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास का आज एक ऐतिहासिक दिन है. चंद्रयान-3 के सफल लॉन्च पर ISRO की पूरी टीम को बधाई. यह सफल लॉन्च अंतरिक्ष में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है. यह सफलता हमारे वैज्ञानिकों और तकनीशियनों की उत्कृष्टता का आदर्श उदाहरण है। पूरे भारत को उन पर गर्व है.'
Chandrayaan-3 scripts a new chapter in India's space odyssey. It soars high, elevating the dreams and ambitions of every Indian. This momentous achievement is a testament to our scientists' relentless dedication. I salute their spirit and ingenuity! https://t.co/gko6fnOUaK
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023
ISRO की टीम को बधाई- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चंद्रयान-3 मिशन की सफल लॉन्चिंग पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'चंद्रयान-3 के सफल लॉन्च के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और मिशन में शामिल सभी लोगों को बधाई. आपकी प्रतिभा, कौशल, समर्पण और कड़ी मेहनत से यह सफलता मिली है. इस उपलब्धि के लिए हम सभी को आप पर गर्व है. कांग्रेस की ओर से वह ISRO की असाधारण टीम को शुभकामनाएं देते हैं.'
Our collective happiness is Over the Moon !!
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 14, 2023
Thanks to the tremendous ingenuity, dedication, skill and hard work of our scientists, engineers and everyone involved in the successful launch of #Chandrayaan3 Mission.
We are extremely proud of each one of you for this remarkable… pic.twitter.com/Sqh0f1di96
दुनिया अब नेतृत्व करने के लिए हमारी ओर देख रही है- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
आंध प्रदेश में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ''मोदी सराकर के 9 साल के कार्यकाल में अब हम केवल रॉकेट लॉन्च करने तक ही सीमित नहीं हैं... दुनिया अब नेतृत्व करने के लिए हमारी ओर देख रही है, पहले दुनिया हमें इस तरह नहीं देखती थी.''
#WATCH मोदी सराकर के 9 साल के कार्यकाल में अब हम केवल रॉकेट लॉन्च करने तक ही सीमित नहीं हैं...दुनिया अब नेतृत्व करने के लिए हमारी ओर देख रही है, पहले दुनिया हमें इस तरह नहीं देखती थी: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, आंध्र प्रदेश pic.twitter.com/A1vWlvHuhR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2023
चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग ऐतिहासिक- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग पर इसरो और देश को बधाई दी है. उन्होंने कोटा स्थित लोकसभा कैंप कार्यालय में टीवी पर चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग देखी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा- यह हमारे वैज्ञानिकों की अद्भुत क्षमता और सामर्थ्य का प्रतीक है. भारत हर क्षेत्र में स्वयं को वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित कर रहा है.
As #Chandrayaan3 lifted off today from Sriharikota, it carried the hopes of the entire nation. It is a historic moment for India's achievements in space technology under the leadership of PM Shri @narendramodi Ji. My heartiest greetings to the team of scientists in @isro . pic.twitter.com/iM5ygHeLju
— Om Birla (@ombirlakota) July 14, 2023
ISRO की टीम को बहुत बधाई- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी चंद्रयान-3 मिशन को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'आज देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है. चंद्रयान-3 मिशन के जरिए भारत एक बार फिर चांद पर कदम रखने की कोशिश करेगा. इस मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों और ISRO की पूरी टीम के साथ-साथ समस्त देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं. उम्मीद है कि हम शीघ्र ही चांद पर भी तिरंगा फहराएंगे.'
जय हिंद, जय भारत 🇮🇳 pic.twitter.com/iC4EdO3lof
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 14, 2023
हम गर्व से आकाश की ओर देख रहे- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "आज हममें से एक अरब से अधिक लोग गर्व से आकाश की ओर देख रहे हैं. चंद्रयान-3, 1962 में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लॉन्च और 1969 में इसरो के निर्माण के बाद से वैज्ञानिक समुदाय द्वारा किए गए दशकों के श्रम का फल है. इस मिशन की सफलता हमें चंद्रमा की सतह पर अंतरिक्ष यान उतारने वाला चौथा देश बना देगी. सचमुच एक अविश्वसनीय उपलब्धि!
इसरो की पूरी टीम को बधाई."
Today, more than a billion of us look to the sky, beaming with pride. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 14, 2023
Chandrayaan 3 is the fruit of decades of labour by the scientific community since the launch of India's space programme in 1962, followed by the creation of ISRO in 1969.
The success of this mission will…
बता दें कि करीब 40 दिन बाद 23 या 24 अगस्त को चंद्रयान-3 के लैंडर और रोवर चांद के साउथ पोल पर उतरेंगे. ये दोनों 14 दिन तक चांद पर एक्सपेरिमेंट करेंगे. प्रोपल्शन मॉड्यूल चंद्रमा के ऑर्बिट में रहकर धरती से आने वाले रेडिएशन की स्टडी करेगा. इस मिशन के जरिए इसरो पता लगाएगा कि चांद की सतरह पर कितनी सिस्मिक है. चांद की मिट्टी, धूल और कण की स्टडी भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Chandrayaan-3: 'विजयी भव' का संदेश देते हुए सुदर्शन पटनायक ने रेत पर बनाई 'चंद्रयान'-3 की आकृति
'चंद्रयान 3' का चांद के लिए सफर हुआ शुरू, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने दिए बधाई संदेश, बोले- जय हिंद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं