
- अभिनेता और राज्यसभा सांसद कमल हासन ने NEET परीक्षा और सनातन विचारधारा पर तीखा हमला बोला है
- कमल हासन ने कहा कि शिक्षा तानाशाही और सनातन जैसी जंजीरों को तोड़ने का सबसे प्रभावी हथियार है
- कमल हासन ने NEET परीक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं
अभिनेता और राज्यसभा सांसद कमल हासन ने एक बार फिर NEET परीक्षा और सनातन विचारधारा पर तीखा हमला बोला है. कमल हासन ने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है जो तानाशाही और सनातन जैसी जंजीरों को तोड़ सकती है. कमल हासन ने नीट परीक्षा पर भी जमकर हमला बोला. कमल हासन ने कहा कि 2017 से लागू इस कानून ने हजारों बच्चों को मेडिकल शिक्षा से वंचित कर दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह ताकत है जिससे कानून बदला जा सकता है. यह सिर्फ एक हथियार नहीं, बल्कि वह औजार है जिससे देश को नया आकार दिया जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा, “कुछ और चीजें हाथ में लेने से जीत नहीं मिलेगी। बहुसंख्यक मूर्ख तुम्हें हरा देंगे. हमें मिलकर एकजुट होना होगा. कमल हासन के इस बयान को तमिलनाडु में NEET परीक्षा के खिलाफ लंबे समय से चल रहे विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है. राज्य सरकार का कहना है कि यह परीक्षा ग्रामीण और गरीब छात्रों के लिए बाधा बन गई है, जबकि केंद्र सरकार इसे मेरिट आधारित चयन का जरिया मानती है.
कमल हासन पहले भी सनातन पर टिप्पणी कर चुके हैं और उन्होंने इसे पेरियार की विचारधारा से जोड़ते हुए कहा था कि यह विचारधारा सामाजिक असमानता को बढ़ावा देती है.
ये भी पढ़ें-: बिहार SIR पर अर्जी देने वाले सांसद ही फर्जीवाड़े में घिरे, पत्नी के 2-2 वोटर आईडी पर उठे सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं