विज्ञापन

बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा, डीजे वैन पलटी, 5 लोगों की मौत

बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा, डीजे वैन पलटी, 5 लोगों की मौत
Bhagalpur Road accident
  • बिहार के भागलपुर जिले में रविवार देर रात भीषण हादसा हुआ.
  • रोड एक्सीडेंट में डीजे वैन गड्ढे में पलटने से कई श्रद्धालु दब गए.
  • हादसे में पांच श्रद्धालुओ की मौत हो गई और चार घायल हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भागलपुर:

बिहार के भागलपुर जिले में रविवार देर रात भीषण हादसा हुआ. यहां डीजे वैन गड्ढे में पलटने से कई श्रद्धालु दब गए. हादसे में पांच श्रद्धालुओ की मौत हो गई और चार घायल हैं. इसमें से दो लोग मामूली रूप से घायल हैं. दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है.  बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु शाहकुंड के पुरानी खरय से सुल्तानगंज में स्नान करने जा रहे थे. इसके बाद श्रद्धालु बांका स्थित ज्येष्ठगौर नाथ स्थान जा रहे थे.

इस बीच शाहकुंड थाना इलाके के शाहकुंड सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर महतो स्थान के समीप डीजे वैन का बिजली के तार से सम्पर्क हुआ. इसके बाद चालक को करंट लगा और वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इसमें 5 की दबने से मौत हो गई. शाहकुंड अस्पताल सभी को लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की है. घायलों का इलाज जारी है.

घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया। घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें श्रद्धालुओ को बचाने की कोशिश करते स्थानीय लोग नजर आ रहे हैं. वहीं देर रात वाहन को जेसीबी से खींचकर थाना ले जाया गया. बताया जा रहा है कि पुरानी खरय निवासी 18 साल के संतोष कुमार, 24 साल के मनोज कुमार, 23 साल के विक्रम कुमार और 18 साल के रवीश कुमार शामिल था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com