विज्ञापन

रेलवे ने 1 जुलाई से यात्री किराए में बढ़ोतरी का किया ऐलान, जानिए किस पर कितना पड़ेगा असर

रेलवे ने लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को रहात दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे ने सबअर्बन और सीजन टिकट में कोई बढ़ोतरी नहीं की है यानी एमएसटी और क्यूएसटी वाले यात्रियों पर बढ़े हुए किराए का असर नहीं पड़ेगा. 

रेलवे ने 1 जुलाई से यात्री किराए में बढ़ोतरी का किया ऐलान, जानिए किस पर कितना पड़ेगा असर

भारतीय रेलवे ने यात्री किराये में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. रेल किराए में हुई बढ़ोतरी लोकल, मेल, एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों में लागू होगी. रेलवे बोर्ड ने 1 जुलाई से बढ़े हुए किराए को लागू करने की घोषणा की है. 

रेल किराये में हुईं बढ़ोतरी 

रेल मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बढ़ा हुआ किराया, जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास और एसी में लागू किया जाएगा. एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, थ्री इकॉनमी, एसी टू टियर, एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने का ऐलान किया है. 

मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के नॉन एसी क्लास में बढ़ा किराया 

नोटिफिकेशन के अनुसार, एसी कोच के अलावा नॉन एसी कोच की किराए में भी बढ़ोतरी की गई है. मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के नॉन एसी कोच में सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में एक पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है.


जनरल क्लास में आधे पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी 

रेलवे ने जनरल डिब्बे के सेकंड क्लास ऑर्डिनरी में 500 किलोमीटर तक कोई यात्रा किराया नहीं बढ़ाया है. हालांकि 501 से 1500 किलोमीटर तक ₹5, 1501 से 2500 तक ₹10, 2501 से 3000 तक ₹15 बढ़ाया है. वहीं फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी और स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी में आधा पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है. 

लोकल और सीजनल टिकट में कोई असर नहीं 

रेलवे ने लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को रहात दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे ने सबअर्बन और सीजन टिकट में कोई बढ़ोतरी नहीं की है यानी एमएसटी और क्यूएसटी वाले यात्रियों पर बढ़े हुए किराए का असर नहीं पड़ेगा. 


सभी वीआईपी ट्रेनों का बढ़ा किराया 

रेलवे ने तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में साधारण सेवाएं (गैर-उपनगरीय), अनुभूति कोच और एसी विस्टाडोम कोच के में संशोधित किराया तालिका के अनुसार श्रेणी-वार मूल किराए में वृद्धि की है. 

1 जुलाई से बढ़ा हुआ किराया लागू

रेल मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बढ़ा हुआ किराया 1 जुलाई से ही लागू किया जाएगा ज्ञानी जिन यात्रियों ने अपना टिकट 30 जून से पहले ले लिया है और उनकी यात्रा 1 जुलाई के बाद है तो उन्हें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com