वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए एलआईसी को लेकर बड़ी घोषणा की है. दरअसल आईपीओ के जरिए सरकार, राज्य जीवन बीमा कंपनी LIC में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने जा रही है. वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, "सरकार स्टॉक एक्सचेंजों पर एलआईसी को सूचीबद्ध करेगी". अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्तीय वर्ष में भारतीय जीवन बीमा निगम को सूचीबद्ध करने की योजना है. यह हाल के दिनों में देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्मग (IPO) हो सकता है. वहीं सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए ये एक बड़ा विनिवेश प्रस्ताव होगा.
चालू वर्ष का विनिवेश 18000 करोड़ रुपये से आगे नहीं बढ़ सका है. एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी की लिस्टिंग जटिल होने जा रही है क्योंकि इसमें रियल एस्टेट, आर्ट और इक्विटी मार्केट में भारी निवेश है, जो वैल्यूएशन उद्देश्यों के लिए समय लेने वाला साबित हो सकता है.
2018-19 के लिए भारत के सबसे बड़े जीवन बीमाकर्ता LIC का अधिशेष 9.9 फीसदी बढ़कर 532.14 बिलियन हो गया. यह पहली बार था जब LIC का अधिशेष 500 बिलियन रुपये को पार कर गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं