चुनौतीपूर्ण हालातों में बचाव और राहत अभियान चलाने में माहिर भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने एक बोट में फंसे कुछ लोगों को बचाने के लिए दीव में अंधेरी रात में ऑपरेशन चलाया. विपरीत मौसमी परिस्थितियों के बीच चलाया गया यह ऑपरेशन कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में घने अंधेरे और चुनौतीपूर्ण मौसम के बीच में एक हेलिकॉप्टर नाव में सवार लोगों को बचाने के लिए तट पर उतरता नजर आ रहा है.
इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "चुनौतीपूर्ण मौसम के बीच एक साहसी बचाव अभियान में भारतीय तटरक्षक बल के स्वदेश निर्मित एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ने दीव के पास फंसे आईएफबी राम से चालक दल के सात सदस्यों को बचाया. सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं."
#SAR In a daring night rescue operation amidst challenging weather @IndiaCoastGuard indigenous advanced light helicopter rescued 7 crew from distressed IFB Ram aground off Diu. All personnel safe #HarKaamDeshKeNaam @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD @Min_FAHD pic.twitter.com/0NUGl4d8Cf
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) September 14, 2021
जानकारी के मुताबिक, नाव में सवार सभी सात लोगों को ध्रुव हेलिकॉप्टर के द्वारा रेस्क्यू किया गया. घने अंधेरे और समुद्र में पेश आती कठिनाइयों के बावजूद भारतीय तटरक्षक बल के पायलटों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया और सभी लोगों सुरक्षित बाहर निकाला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं