वायुसेना कर्मियों और उनके परिवारों को चीन निर्मित 'शिओमी रेडमी 1एस' मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है, क्योंकि माना जा रहा है कि ये फोन डेटा चीन स्थित अपने सर्वर को स्थानांतरित करते हैं और यह सुरक्षा को खतरा पैदा कर सकते हैं।
वायुसेना ने अपने कर्मियों को जारी एक परामर्श में कहा, 'एक अग्रणी सिक्युरिटी साल्यूशन कंपनी 'एफ-सेक्योर' ने हाल में बजट स्मार्टफोन शिओमी रेडमी 1एस फोन की जांच की और पाया कि फोन वाहक का नाम, फोन नम्बर, आईएमईआई के साथ ही एड्रेस बुक से नम्बर और टेक्स्ट संदेश बीजिंग भेज रहा है।'
वायुसेना सूत्रों के अनुसार कुछ सप्ताह पहले जारी वायुसेना के संदेश को गुप्तचर इकाई ने 'इंडियन कम्प्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम' (सीईआरटी-आईएन) से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार किया था।
वहीं कंपनी ने जारी एक आम बयान में कहा था कि वह अपने इस्तेमालकर्ताओं के डेटा हर समय सुरक्षित रखने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
कंपनी ने कहा कि वह गैर चीनी उपभोक्ताओं के डेटा प्रदर्शन और गोपनीयता कारणों से बीजिंग स्थित अपने सर्वरों से दूसरी जगह हटा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं