विज्ञापन
3 hours ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में हिंदी फिल्म छावा की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. स्क्रीनिंग में कैबिनेट मंत्री और संसद सदस्य शामिल होंगे. संसद पुस्तकालय भवन में छावा की स्क्रीनिंग में फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू शामिल होगी, जिसमें अभिनेता विक्की कौशल भी शामिल हैं, जिन्होंने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर विस्तार से चर्चा करने के लिए बुधवार को सभी सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक में सांसदों को वक्फ कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी. देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ-

Today Breaking News----

TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी के बयान पर क्या कहा

दिल्ली: TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, "राहुल गांधी ने बिल्कुल सही कहा है. राहुल गांधी हमारे नेता प्रतिपक्ष हैं, वे हम सभी के नेता हैं... ऐसा पहले भी हुआ है कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया और आज भी ऐसा ही हुआ है. यह बहुत निंदनीय बात है. मैं अध्यक्ष की बहुत इज्जत करता हूं मगर मुझे नहीं पता कि उन पर क्या दबाव है?.. विपक्ष में एक से बढ़कर एक दमदार नेता हैं..."

उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के दो पत्रकारों के संरक्षण की अवधि बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को निर्देश दिया कि वह उन दो पत्रकारों को चार और हफ्ते तक गिरफ्तार न करे, जिनके खिलाफ एक लेख लिखने और ‘एक्स’ पर कुछ पोस्ट करने को लेकर चार प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की पीठ ने अपने पिछले आदेश की अवधि बढ़ाते हुए राज्य पुलिस से कहा कि वह पत्रकार अभिषेक उपाध्याय और ममता त्रिपाठी के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कदम न उठाए.

कांग्रेस सांसद का शिक्षा बजट में कटौती का आरोप, सरकार ने ऐतिहासिक वृद्धि की कही बात

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि स्कूलों में छात्रों के नामांकन में कमी आई है, जो चिंता का विषय है. कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने बजट में भी कटौती की है. इसके जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने उनको बताया कि शिक्षा के बजट में कटौती नहीं की गई, बल्कि इसमें ऐतिहासिक वृद्धि की गई है.

राज्यसभा में प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय की शिक्षा के लिए 'एकीकृत जिला सूचना प्रणाली' (यूडीआईएसई) रिपोर्ट के अनुसार यह पहली बार है जब स्कूल नामांकन के आंकड़े 2022-23 में गिरकर 25.17 करोड़ तक आ गए. 2023-2024 में ये और भी कम होकर 24.8 करोड़ हो गए। यह रिपोर्ट 2018-19 से 2021-20 की अवधि में लगभग 1.55 करोड़ छात्र की गिरावट को दर्शाती है, जो करीब 6 प्रतिशत की गिरावट है.

न्यायालय ने दुष्कर्म पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की टिप्पणियों पर रोक लगाई

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश में की गईं उन टिप्पणियों पर रोक लगा दी कि महज स्तन पकड़ना और ‘पायजामे’ का नाड़ा खींचना बलात्कार के अपराध के दायरे में नहीं आता. न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि उसे यह कहते हुए तकलीफ हो रही है कि उच्च न्यायालय के आदेश में की गईं कुछ टिप्पणियां पूरी तरह से असंवेदनशील और अमानवीय दृष्टिकोण वाली हैं.

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल पर गोलीबारी के मामले में आरोपी को जमानत मिली

शहर की एक अदालत ने पिछले साल दिसंबर में स्वर्ण मंदिर के गेट पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले नारायण सिंह चौरा को जमानत दे दी है. पिछले साल चार दिसंबर को बादल पर जानलेवा हमला करने का प्रयास करते समय पुलिसकर्मियों ने चौरा को काबू कर लिया था. घटना के तुरंत बाद 68 वर्षीय चौरा को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों समेत विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पंजाब वित्त मंत्री ने कुल 2, 36,080 करोड़ रुपये के बजट व्यय का प्रस्ताव रखा

पंजाब वित्त वर्ष 2025-26 बजट : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कुल 2, 36,080 करोड़ रुपये के बजट व्यय का प्रस्ताव रखा.

जस्टिस यशवंत वर्मा कैश मामला : सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को तुरंत लिस्टकरने से इनकार किया

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के निवास से कथित तौर पर अधजले नोट मिलने के मामले में प्राथमिकी संबंधी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया.

स्टालिन की बैठक महज राजनीतिक एजेंडा...; परिसीमन के मुद्दे पर सीएम योगी

परिसीमन के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री ने बहुत स्पष्टता के साथ कह दिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने जो बैठक की है वो सिर्फ एक राजनीतिक एजेंडा है. मुझे लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्री के बयान के बाद इस मुद्दे पर कोई सवाल खड़ा नहीं होना चाहिए."

पंजाब में अब अगले चरण में नशे के बड़े सप्लायर्स पर होगा वार: अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब में हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ जबरदस्त युद्ध छेड़ा हुआ है. पंजाब के डीजीपी ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "हमारी नशे के खिलाफ जंग तेज हो गई है! 1 मार्च, 2025 से पंजाब सरकार के नशा-विरोधी अभियान के तहत 2248 एफआईआर दर्ज की गईं, 4,000 लोग गिरफ्तार हुए, और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए. गली-मोहल्लों में नशीली दवाओं की उपलब्धता काफी कम हुई है. गांवों से शहरों तक सप्लाई लाइन की पहचान करने और खत्म करने की नई रणनीति बनाई गई है. सप्लायर्स और वितरकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है. सीपी और एसएसपी को एक हफ्ते में तेज कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पंजाब पुलिस "नशा मुक्त पंजाब" के लिए प्रतिबद्ध है!"

ट्रंप ने भारत को आदर्श बताते हुए अमेरिकी चुनाव प्रणाली में की सुधार की बात

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव प्रणाली में बदलाव लाने की बात कही है. इसके ल‍िए उन्‍होंने एक आदेश जारी क‍िया है. इसमें चुनाव संचालन के तरीके में बदलाव की बात कही गई है. इस आदेश में मतदाताओं से उनकी अमेरिकी नागरिकता को साबित करने और यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि चुनाव के दिन तक केवल मेल-इन या पोस्‍टल बैलेट मतपत्र ही गिने जाएं.

शिमला में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

शिमला के उपनगरीय इलाके में आनंदपुर-मेहली रोड पर एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला और उसकी बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास हुई. चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने मृतकों के शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मृतकों की पहचान जय सिंह नेगी (40) मुकुल (10) रूपा (45) और उनकी 14 वर्षीय बेटी प्रगति के रूप में हुई है. ये सभी शिमला के रहने वाले थे.

92 साल के इतिहास में पहली बार IMA में ट्रेनिंग लेंगी महिला अधिकारी

सेना में महिलाओं को लेकर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इंडियन मिलेट्री एकेडमी यानि IMA के 92 साल के इतिहास में पहली बार महिलाओं को अधिकारी बनने की ट्रेनिंग दी जाएंगी. ये वहीं महिलाएं हैं जो जून महीने में नेशनल डिफेंस अकादमी यानि एनडीए पास करके जुलाई महीने में आईएमए में आएंगी. 3 साल पहले ही एनडीए के दरवाजे महिलाओं के लिये खोल दिये गए हैं. फिलहाल 18 महिलाएं एनडीए से ग्रेजुएट होने वाली हैं.

PM मोदी आज कैबिनेट मंत्रियों के साथ 'छावा' की स्क्रीनिंग में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में हिंदी फिल्म 'छावा' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. स्क्रीनिंग में कैबिनेट मंत्री और संसद सदस्य शामिल होंगे. 

केंद्र ने वक्फ बिल पर चर्चा के लिए आज सभी सांसदों की बैठक बुलाई

केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर विस्तार से चर्चा करने के लिए बुधवार को सभी सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक में सांसदों को वक्फ कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में एक घंटे की जानकारी दी जाएगी, जो संसद के समन्वय कक्ष संख्या 5 में सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी. बढ़ते विरोध के बीच सरकार संसद में विधेयक पेश करने से पहले इसकी विषय-वस्तु को स्पष्ट करना चाहती है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: