नई दिल्ली:
भारत विदेशी पर्यटकों के लिए अपनी ‘आगमन पर वीजा’ योजना को और अधिक सुलभ तथा तेज बनाने का प्रयास करेगा ताकि अधिक से अधिक विदेशी मुसाफिरों को यहां घूमने के लिए आकर्षित किया जा सके।
पर्यटन सचिव परवेज दीवान ने यहां ‘दक्षिण एशियाई पर्यटन और यात्रा प्रदर्शनी-2013’ का उद्घाटन करने के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि भारत आने वाले और यहां से बाहर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में अंतर बढ़ रहा है और भारत यात्रा पर आने वाले मुसाफिरों की संख्या बढ़ाने के लिए कदम उठाने होंगे।
दीवान ने कहा, ‘‘भारत में आने वाले और यहां से बाहर जाने वाले पर्यटकों की संख्या का अनुपात 1 की तुलना में 2 से 2.5 है। यह अंतर और बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि हमारी जनसंख्या अधिक होने के कारण ऐसा हो सकता है लेकिन यह भी कहना होगा कि हमारा देश बड़ा है और हमें और अधिक लोगों को आकर्षित करने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ देशों के लिए ‘आगमन पर वीजा’ की नीति रही है और इस प्रदर्शनी और अगले साल आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के बीच इस योजना में कुछ महत्वपूर्ण सुधार होने चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक तो यह कि मौजूदा समय में लोगों को आगमन पर वीजा के लिए रूपये अदा करने होते हैं। हमें उम्मीद है कि अगली प्रदर्शनी से पहले वे अन्य देशों में डॉलर में या क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकें। हमें उम्मीद है कि अगले साल तक यह संभव हो जाएगा।’’
पर्यटन सचिव परवेज दीवान ने यहां ‘दक्षिण एशियाई पर्यटन और यात्रा प्रदर्शनी-2013’ का उद्घाटन करने के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि भारत आने वाले और यहां से बाहर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में अंतर बढ़ रहा है और भारत यात्रा पर आने वाले मुसाफिरों की संख्या बढ़ाने के लिए कदम उठाने होंगे।
दीवान ने कहा, ‘‘भारत में आने वाले और यहां से बाहर जाने वाले पर्यटकों की संख्या का अनुपात 1 की तुलना में 2 से 2.5 है। यह अंतर और बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि हमारी जनसंख्या अधिक होने के कारण ऐसा हो सकता है लेकिन यह भी कहना होगा कि हमारा देश बड़ा है और हमें और अधिक लोगों को आकर्षित करने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ देशों के लिए ‘आगमन पर वीजा’ की नीति रही है और इस प्रदर्शनी और अगले साल आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के बीच इस योजना में कुछ महत्वपूर्ण सुधार होने चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक तो यह कि मौजूदा समय में लोगों को आगमन पर वीजा के लिए रूपये अदा करने होते हैं। हमें उम्मीद है कि अगली प्रदर्शनी से पहले वे अन्य देशों में डॉलर में या क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकें। हमें उम्मीद है कि अगले साल तक यह संभव हो जाएगा।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं