विज्ञापन

भारत ने 3,500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली परमाणु सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया,पनडुब्बी से किया गया प्रक्षेपित

भारतीय नौसेना के पास आईएनएस अरिहंत और अरिघाट भारतीय नौसेना के शस्त्रागार में दो परमाणु पनडुब्बियां है, जो बैलिस्टिक मिसाइलों को दागने की क्षमता रखती हैं.

भारत ने 3,500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली परमाणु सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया,पनडुब्बी से किया गया प्रक्षेपित
भारतीय नौसेना की और बढ़ ताकत
नई दिल्ली:

भारतीय नौसेना के लिए बुधवार (कल) का दिन ऐतिहासिक रहा, ये इसलिए भी क्योंकि भारतीय नौसेना ने हाल ही में अपने बेड़े में शामिल की गई पनडुब्बी आईएनएस अरिघाट से 3,500 किलोमीटर की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. के-4 मिसाइल का सफल परीक्षण भारत की दूसरी-स्ट्राइक क्षमता को प्रमाणित करेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौसेना अब आगे भी कई मिसाइल प्रणाली के और परीक्षण करेगी.

भारतीय नौसेना के पास आईएनएस अरिहंत और अरिघाट भारतीय नौसेना के शस्त्रागार में दो परमाणु पनडुब्बियां है, जो बैलिस्टिक मिसाइलों को दागने की क्षमता रखती हैं. आपको बता दें कि अरिघाट को अगस्त में विशाखापत्तनम स्थित शिप बिल्डिंग सेंटर में शामिल किया गया था. इस तरह की तीसरी पनडुब्बी लॉन्च की गई है और अगले साल इसके शामिल होने की उम्मीद है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com