विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2013

पनडुब्बी आधारित परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण, एनडीटीवी बना गवाह

पनडुब्बी आधारित परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण, एनडीटीवी बना गवाह
नई दिल्ली: परमाणु त्रयी क्षमता पूरा करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए भारत ने बंगाल की खाड़ी में पानी के नीचे स्थित एक प्लेटफार्म से करीब 1500 किलोमीटर की मारक क्षमता एवं परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम एक बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

परमाणु त्रयी पूरा होने से भारत परमाणु आयुध ले जाने वाली मिसाइलें जमीन, हवा और समुद्र से दागने में सक्षम हो जाएगी।

अंडरवाटर श्रेणी में यह पहली मिसाइल है जिसका विकास पूर्ण रूप से भारत की ओर से किया गया है। इस मिसाइल को पनडुब्बी से भी दागा जा सकता है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) प्रमुख वीके सारस्वत ने अज्ञात परीक्षण क्षेत्र से कहा, ‘मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाली के.5 बैलेस्टिक मिसाइल का पानी के नीचे स्थित पैंटून से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया और परीक्षण के सभी मापदंड हासिल हुए।’

अधिकारियों ने कहा कि इस मिसाइल के 10 से अधिक परीक्षण पहले हो चुके हैं। के.5 का यह परीक्षण आखिरी था। अमेरिका, फ्रांस, रूस और चीन सहित कुछ चुनिंदा देशों के पास ही इस तरह की मिसाइल क्षमता है।

शांत समंदर के सीने में दबे पांव सरकती पनडुब्बी जो जरूरत के वक्त इतना खतरनाक हो सकती है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। हमले का फैसला होते ही सारा काम चंद लम्हों में होता है। गहरे समंदर के पानी को चीरते हुए एक मिसाइल चलती है जिसके बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है।

इस मिसाइल के पीछे आग की लपटें भी नहीं होती और देखते ही देखते मिसाइल सातवें आसमान पर होती है।

यह मिसाइल अपने साथ ले जा रहे एटमी हथियार से दुश्मन के इलाके में दूर तक घुसकर मार करने की ताकत रखती है।

भारत ने यह परीक्षण पूर्वी तट पर बंगाल की खाड़ी में किया है और इसके लिए मीडियम रेंज की मिसाइल इस्तेमाल की गई है।
इससे पहले अभी तक यह तकनीक दुनिया के चंद चुनिंदा देशों के पास ही है।

बेशक, इस तरह का टेस्ट अभी शुरुआतभर है लेकिन जल्द ही इसे देश के एटमी हथियार सिस्टम में शामिल कर लिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Test Fires Missile, Nuclear Triad, पनडुब्बी आधारित परमाणु मिसाइल, सफल परीक्षण, एनडीटीवी, NDTV
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com