भारत ने ‘एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया

भारत ने गुरुवार को स्वदेश विकसित ‘एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल’ (ATGM) का महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक सैन्य प्रतिष्ठान से सफल परीक्षण किया.

नई दिल्ली:

भारत ने गुरुवार को स्वदेश विकसित ‘एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल' (ATGM) का महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक सैन्य प्रतिष्ठान से सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइलों ने दो अलग-अलग रेंज में सटीक निशाना साधते हुए लक्ष्यों को नष्ट कर दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एटीजीएम के निर्माता रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना को मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी. मंत्रालय ने कहा, ‘‘डीआरडीओ और भारतीय सेना ने युद्धक टैंक ‘अर्जुन'(Arjun) के जरिये स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.''

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘मिसाइलों ने दो अलग-अलग रेंज में सटीक रूप से लक्ष्यों को साधते हुए इन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. ‘टेलीमेट्री' प्रणाली ने मिसाइलों के संतोषजनक उड़ान प्रदर्शन को दर्ज किया है.'' डीआरडीओ अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने एटीजीएम के सफल परीक्षण से जुड़ी टीम को बधाई दी.

ये भी पढ़ें : महंगाई पर लोकसभा में वित्‍त मंत्री के जवाब के दौरान कांग्रेस सांसदों ने किया वाकआउट..

Delhi Monkeypox Case : दिल्ली में मंकीपॉक्स का दूसरा केस मिला, नाइजीरियाई युवक संक्रमित पाया गया

ताइवान ने की मिलिट्री ड्रिल, चीन के खतरे के बीच नागरिकों को युद्ध के लिए दी ट्रेनिंग

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसे भी देखें : Video : निर्मला सीतारमण ने बढ़ती महंगाई को लेकर लोकसभा में दिया जवाब



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)