विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2020

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 81,484 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 1,095 की मौत

India COVID-19 Cases: बीते 24 घंटों में 1095 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. कुल मौत की संख्या एक लाख के करीब (99,773) हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 81,484 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 1,095 की मौत
Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64 लाख के करीब
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने नाम नहीं ले रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों (COVID-19) की तादाद बढ़कर 64 लाख के करीब हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 81,484 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 63,94,068 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 1095 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. कुल मौत की संख्या एक लाख के करीब (99,773) हो गई है.

हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 78,877 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.  वहीं, अब तक देश में 53,52,078 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. COVID-19 के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 9,42,217 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, पूरे भारत में पिछले 24 घंटों में 10,97,947 टेस्ट किए गए हैं. अब तक हुए कुल 7,67,17,728 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. 

आंकड़ो ंके मुताबिक, कोरोना रिकवरी रेट 83.7 प्रतिशत है वहीं, एक्टिव मरीज़- 14.73 प्रतिशत हैं. कोरोना से मृत्य दर 1.56 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट यानी जांच में संक्रमित निकलने की दर 7.42 प्रतिशत है. 

चुनावों से पहले डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया समेत क्वारंटीन, कोरोना पॉजिटिव होने का अंदेशा

देश में महाराष्ट्र कोरोनावायरस संक्रमण से ज्यादा प्रभावित है. राज्य में कोरोना के 14 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 37,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और करीब 2.6 लाख एक्टिव केस है. 

अनलॉकिंग की तरफ बढ़ती मुंबई में बढ़ता कोरोना का कहर, एक दिन में सर्वाधिक 2,654 नए केस

पिछले 24 घंटे में नए मामले-81,484
अब तक कुल मामले-63,94,068

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 78,877
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 53,52,078

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 1095
अब तक हुई कुल मौत- 99,773

पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 10,97,947
अब तक हुए कुल टेस्ट- 7,67,17,728

वीडियो: मुंबई में बढ़ता कोरोना का कहर, एक दिन में सर्वाधिक 2654 नए केस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: