
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई को रोकने का फैसला (सीजफायर) दोनों देशों ने आपस में बातचीत के बाद लिया है. इस फैसले में किसी तीसरे देश का कोई रोल नहीं है. यह बात भारत की ओर से कही गई है. पहले इस बात की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट के जरिए दी थी. ट्रंप के पोस्ट के अनुसार अमेरिकी मध्यस्थता में दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया. लेकिन भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी और IB मंत्रालय ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि यह फैसला पूरी तरह से द्विपक्षीय है. इसमें किसी तीसरे देश का कोई रोल नहीं है.
IB मंत्रालय ने पोस्ट में कहा- किसी तीसरे देश का कोई रोल नहीं
दरअसल शनिवार 10 मई शाम 6 बजकर 7 मिनट पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक ट्वीट किया. जिसमें कहा गया कि सीजफायर पर सहमति पूरी तरह से द्विपक्षीय है. यानी अमेरिका बीच में नहीं था. इस पोस्ट में बताया गया कि पाकिस्तान के DGMO ने शनिवार दोपहर में फोन पर बात की थी. जिसके बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी.
.@MEAIndia announces that stoppage of firing & military action between India and Pakistan was worked out directly between the two countries.
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) May 10, 2025
The Pak DGMO initiated the call this afternoon after which discussions took place and understanding reached.
There is no decision to… pic.twitter.com/HrepAj12bR
भारत ने अमेरिकी मध्यस्थता के दावे को किया खारिज
इससे पहले भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस बात को दोहराया कि भारत और पाकिस्तान मिलकर सीजफायर पर सहमत हुए. भारत ने एक तरह से अमेरिका के उस दावे को खारिज किया कि उसने मध्यस्थता कर दोनों देशों के बीच सीजफायर रुकवाया है.
भारत के विदेश सचिव ने कहा- पाक के DGMO के फोन के बात बनी सहमति
विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर में फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया है और 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे. इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है.
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "Pakistan's Directors General of Military Operations (DGMO) called Indian DGMO at 15:35 hours earlier this afternoon. It was agreed between them that both sides would stop all firing and military action on land and in the air… pic.twitter.com/k3xTTJ9Zxu
— ANI (@ANI) May 10, 2025
ट्रंप ने कहा- अमेरिकी मध्यस्थता से संघर्ष विराम पर बनी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ पर एक पोस्ट में लिखा, "अमेरिका की मध्यस्थता में रात में चली लंबी वार्ता के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं."
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा था- 48 घंटे की बातचीत के बाद बनी सहमति
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी एक्स पर बताया कि वह स्वयं और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पिछले 48 घंटे से भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे. इस बातचीत में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और पाक एनएसएस असीम मलिक शामिल थे.
भारत ने साफ किया- दोनों देशों की बातचीत से हुआ फैसला
लेकिन अब भारत के विदेश सचिव और आईबी मंत्रालय ने यह साफ किया है कि भारत-पाकिस्तान के संघर्ष विराम का यह फैसला दोनों देशों के बीच आपस में हुई बातचीत के बाद लिया गया है. इससे पहले भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर बड़ा फैसला लिया. सरकार ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी आतंकी घटना भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी.
यह भी पढ़ें - भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम को कैसे हुए तैयार? अमेरिकी राष्ट्रपति का क्या रोल, पढ़ें डिटेल्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं