दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दहशत कायम है और शायद वैक्सीन आने तक यह कायम भी रहे. फिलहाल के लिए तो 'सोशल डिस्टेंसिंग' इससे बचने का कारगर उपाय है. सभी देशों की सरकारों ने कोरोना के मद्देनजर बचाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. भारत (COVID-19 India Report) में भी कोरोना के आंकड़े गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं. बीते 24 घंटों में करीब 70 हजार मामले सामने आए हैं. 912 लोगों की मौत हुई है. क्या आप जानते हैं कि पिछले 19 दिनों से हर रोज दुनिया के सभी देशों के मुकाबले भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 4 अगस्त से 22 अगस्त तक लगातार भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. देश में हर रोज 60 से 70 हजार के बीच कोरोना केस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (रविवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,44,940 हो गई है. 30 लाख का आंकड़ा पार होने में 206 दिन का समय लगा है.
Coronavirus India LIVE Updates: 24 घंटे में COVID-19 के 69239 नए मामले, 912 मरीजों की हुई मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 69,239 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 912 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. 22,80,566 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 56,706 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.89 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.64 प्रतिशत है. देश में 22 अगस्त को 8,01,147 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 3,52,92,220 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
भारत ने एक दिन में कोरोना के 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच का अभूतपूर्व स्तर पार किया
इस बीच अच्छी बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में करीब 58 हजार लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. बताते चलें कि दुनियाभर में अभी तक 2.29 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 7.98 लाख से ज्यादा मरीजों की जान ले चुका है.
VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं