भारत ने यहां स्थित चीनी दूतावास द्वारा भारतीय मीडिया के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों पर बृहस्पतिवार को कहा कि देश में स्वतंत्र मीडिया है. चीनी दूतावास ने ताइवान के राष्ट्रीय दिवस से पहले दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि भारतीय मीडिया को भारत की ‘एक चीन' नीति का उल्लंघन नहीं करना चाहिए.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत में स्वतंत्र मीडिया है जो मुद्दों पर अपने हिसाब से रिपोर्टिंग करता है.'' चीनी दूतावास द्वारा पत्रकारों को भेजे गए पत्र के बारे में पूछे जाने पर श्रीवास्तव ने यह बात कही.
भारतीय पत्रकारों को भेजे गए पत्र में चीनी दूतावास ने ‘एक चीन' की नीति का सम्मान करने को कहा है. सात अक्टूबर को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है, ‘‘चीन के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले सभी देशों को ‘एक चीन' की नीति की अपनी प्रतिबद्धता का पूरा सम्मान करना चाहिए, जो भारत का लंबे समय से जारी आधिकारिक रुख है.''
कमला हैरिस ने ट्रंप को सबसे नाकाम अमेरिकी राष्ट्रपति बताया, चीन के मुद्दे पर पेंस से भिड़ीं
इसमें कहा गया, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि ताइवान के सवाल पर भारतीय मीडिया भारत सरकार के रुख को अपनाएगा और ‘एक चीन' के सिद्धांत का उल्लंघन नहीं करेगा.'' ताइवान का राष्ट्रीय दिवस 10 अक्टूबर को है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं