फैशन वीक का आखिरी दिन
इंडिया फैशन वीक की आखरी शाम बनारस शहर के नाम रही। देश के सबसे नामी गिरामी फैशन डिज़ाइनरों ने ग्रैंड फिनाले में बनारस शहर को ज़िंदा किया। फैशन डिज़ाइनरों सब्यासाची मुखर्जी, तरुण ताहिलियानी, जे जे वालया, मालिनी रमानी, मनीश अरोरा समेत 16 फैशन डिज़ाइनरों ने फैशन वीक के आखिरी शो में बनारस से प्रेरित कपड़ों की नुमाइश की।
'बॉर्न इन बनारस' नाम के इन कलेक्शन्स में बनारस शहर के रोमांचक इतिहास को डिज़ाइन के ज़रिये ज़िंदा किया गया। फैशन डिज़ाइनर जे जे वालया ने NDTV को बताया कि यह शो प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' कैम्पेन के समर्थन में आयोजित किया गया है। इसके ज़रिये हम उम्मीद कर रहे हैं कि कारीगरी को हम लोगों के सामने ला सकें।
बनारसी सिल्क और कारीगरी लहंगों से लेकर साड़ी, अनारकली, शेरवानी और लंबे जैकेट, पारंपरिक भारतीय कारीगरी से लेकर आधुनिक डिज़ाइन तक इस इवेंट में देखे गए। दरअसल, यह इवेंट बनारस के कपड़ा उद्योग और बुनकरों को लोगों की नज़र में लाने की कोशिश है। 'बॉर्न इन बनारस' शो को प्रधानमंत्री मोदी के 'मेक इन इंडिया' कॉन्सेप्ट के समर्थन में किया गया।
'बॉर्न इन बनारस' नाम के इन कलेक्शन्स में बनारस शहर के रोमांचक इतिहास को डिज़ाइन के ज़रिये ज़िंदा किया गया। फैशन डिज़ाइनर जे जे वालया ने NDTV को बताया कि यह शो प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' कैम्पेन के समर्थन में आयोजित किया गया है। इसके ज़रिये हम उम्मीद कर रहे हैं कि कारीगरी को हम लोगों के सामने ला सकें।
बनारसी सिल्क और कारीगरी लहंगों से लेकर साड़ी, अनारकली, शेरवानी और लंबे जैकेट, पारंपरिक भारतीय कारीगरी से लेकर आधुनिक डिज़ाइन तक इस इवेंट में देखे गए। दरअसल, यह इवेंट बनारस के कपड़ा उद्योग और बुनकरों को लोगों की नज़र में लाने की कोशिश है। 'बॉर्न इन बनारस' शो को प्रधानमंत्री मोदी के 'मेक इन इंडिया' कॉन्सेप्ट के समर्थन में किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं