विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2023

भारत ने कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को घोषित किया गया आतंकवादी

भारत ने मोहाली में रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को आतंकवादी घोषित कर दिया है. लांडा आतंकवादी मॉड्यूल के गठन, जबरन वसूली, हत्याएं, आईईडी लगाने, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में भी शामिल है.

भारत ने कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को घोषित किया गया आतंकवादी
साल 1989 में पंजाब के तरनतारन जिले में जन्मा लांडा 2017 में कनाडा भाग गया था....
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले में शामिल
पंजाब के तरनतारन जिले में जन्मा लांडा 2017 में कनाडा भाग गया था
लांडा के हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ करीबी संबंध
नई दिल्‍ली:

भारत ने कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा (Lakhbir Singh Landa) को आतंकवादी घोषित कर दिया है. गृह मंत्रालय ने 33 वर्षीय गैंगस्टर लखबीर को कड़े आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए (UAPA) के तहत आतंकवादी के रूप में नामित किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के अनुसार, लांडा अन्य आतंकवादी गतिविधियों के अलावा, 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले में शामिल था. 

लांडा 2017 में कनाडा भाग गया था

साल 1989 में पंजाब के तरनतारन जिले में जन्मा लांडा 2017 में कनाडा भाग गया था. गृह मंत्रालय ने उसकी पहचान कुख्यात खालिस्तानी समूह, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य के रूप में की है. माना जाता है कि लांडा के हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ करीबी संबंध हैं. रिंदा पाकिस्तान में स्थित एक गैंगस्टर है और जिसने बीकेआई के साथ हाथ मिलाया है.

हथियार और विस्फोटकों की तस्‍करी में भी शामिल

भारत में लांडा ने कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है. गृह मंत्रालय के अनुसार, लांडा न केवल मोहाली में रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार था, बल्कि सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों में लगे विभिन्न मॉड्यूलों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), हथियार, अत्याधुनिक हथियार और विस्फोटकों की आपूर्ति में भी शामिल था.
 

कई खालिस्तानी आतंकवादियों से संबंध

गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि लांडा आतंकवादी मॉड्यूल के गठन, जबरन वसूली, हत्याएं, आईईडी लगाने, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी और न केवल पंजाब में, बल्कि अन्य हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों के लिए धन का उपयोग करने से संबंधित विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल है. लांडा के कनाडा स्थित कई खालिस्तानी आतंकवादियों से घनिष्ठ संबंध थे, जिनमें सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू और खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के दिवंगत हरदीप सिंह निज्जर सहित अन्य शामिल थे.

ये भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com