विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2022

ब्रिटेन: भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा की भारत ने की निंदा,हिंदू धार्मिक परिसर में तोड़फोड़ पर कार्रवाई की मांग

ब्रिटेन में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को लेंसिस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा की और भारतीय समुदाय पर हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

ब्रिटेन: भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा की भारत ने की निंदा,हिंदू धार्मिक परिसर में तोड़फोड़ पर कार्रवाई की मांग

 भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा की भारत ने निंदा की है, हिंदू धार्मिक परिसर में तोड़फोड़ पर कार्रवाई की मांग भी की है. भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि उसने ब्रिटिश अधिकारियों के साथ इस बारे में बात की है.  भारतीय उच्चायोग के बयान में कहा गया है कि हम लेंसिस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा और हिंदू धार्मिक चिन्हों को निशाना बनाए जाने की घोर निंदा करते हैं.  हमने इस मामले को ब्रिटिश अधिकारियों के सामने उठाया है और जो लोग इसमें शामिल हैं उन्हें तुरंत सज़ा देने की मांग की गई है. हम अधिकारियों से प्रभावित लोगों को सुरक्षा देने की मांग करते हैं." 

यह हिंसा का दौर  28 अगस्त को शुरू हुआ  जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 एशिया कप जीता था. लेंसिस्टरशायर पुलस ने अपने बयान में बताया है कि  पूर्वी लेंसिस्टर में हिंसा के बाद 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल होने के बाद यह गिरफ्तारियां हुईं हैं जिसमें पाकिस्तान गैंग ब्रिटेन की लेंसिस्टर सिटी में हिंदू इमारतों को निशाना बनाते देखे गए थे.

 भारत पाकिस्तान के मैच के बाद मेल्टन रोड पर भारत पाकिस्तान के लोग आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद अब तक कुल 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com