लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ भारतीय सेना की हिंसक झड़प में भारतीय जवानों की जान जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार बार-बार ऐसी हरकतें कर रहे चीन पर कड़ा एक्शन ले. बता दें कि सोमवार की रात लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना का एक कर्नल और दो जवान शहीद हो गए हैं. सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चीनी सेना को भी काफी नुकसान हुआ है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गलवान घाटी में हुई घटना चीनी सेना की ओर से बार-बार किया जाने वाला उल्लघंन है. अब वक्त आ गया है कि देश उसकी इन घुसपैठों का जवाब देने का वक्त है. हमारे जवान किसी खेल का हिस्सा नहीं हैं कि हर कुछ दिन पर सीमा की रक्षा करने में हमारे कुछ अधिकारियों और जवानों की जान जा रही है.'
The happening in the #Galwanvalley is a continuation of violations by China. It is time now that the country stands up to these incursions. Our soldiers are not fair game that every few days officers and men are being killed and injured defending our borders. (1/2)
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 16, 2020
उन्होंने एक अगले ट्वीट में लिखा, 'वक्त है कि भारत सरकार अब इसपर कोई सख्त कदम उठाए. हमारी एक-एक कमजोरी की निशानी पर चीन और बढ़-चढ़कर युद्धरत दिखता है. मैं पूरे देश के साथ हमारे बहादुर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. देश आपकी इस दुख की घड़ी में आपके साथ है.'
It is time now for the Govt of India to take some stringent measures. Each sign of weakness on our part makes the Chinese reaction more belligerent. I join the nation in paying tribute to our brave martyrs. The nation stands with you in your hour of grief. (2/2)
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 16, 2020
बताया जा रहा है कि दोनों सेनाओं की ओर से सोमवार को रात में पीछे हटने की प्रक्रिया जारी थी लेकिन अचानक चीनी सैनिकों की ओर से हरकत की गई है जिसके चलते झड़प हुई और भारतीय सैनिकों की जान चली गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं