विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2014

भारत ने पाकिस्तान से दाऊद को सौंपने को कहा

भारत ने पाकिस्तान से दाऊद को सौंपने को कहा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारत ने पाकिस्तान से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को सौंपने को कहा है। भारत ने कहा कि वर्ष 1993 मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के मुख्य आरोपी दाऊद को लेकर पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत सौंपे गए हैं।

गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि लंबे समय से भारत का रुख बहुत साफ रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में है और वह कराची में रह रहा है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम लंबे समय से उसे भारत को सौंपने के लिए कह रहे हैं। पाकिस्तान को पहले ही कई सबूत दिये जा चुके हैं। पाकिस्तान को अब कदम उठाना चाहिए और उसे हमें सौंपना चाहिए।'

रिजिजू ने कहा कि अगर पाकिस्तान गंभीर है तो उसे आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत के साथ सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि वह सबूतों पर कदम उठाए।'

इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनउ में कहा कि दाउद भारत में वांछित आतंकवादी है और भारत ने पाकिस्तान से बार बार उसे सौंपने के लिए कहा है। यह पूछे जाने पर कि भारत दाऊद को कब पकड़ सकता है, सिंह ने विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा, 'देखिए और इंतजार कीजिए।'

ये टिप्पणियां ऐसे समय की गईं जब खबरें हैं कि दाउद व्यापार साम्राज्य चला रहा है और उसके द्वारा कमाए जाने वाले करोड़ों रुपये दुनियाभर में आतंकी क्रियाकलापों पर खर्च किए जा रहे हैं।

वेब पोर्टल 'न्यूज मोबाइल' ने पश्चिमी राजनयिक सूत्रों से मिले टेपों के आधार पर कहा, 'दाऊद का कराची में पता चला है, जिंदा और अच्छी स्थिति में, और उसे अपना रियल एस्टेट कारोबार फैलाते हुए सुना गया।' इन खबरों के बारे में रिजिजू ने कहा कि सरकार सामने आए ताजा सबूतों की जांच करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दाऊद इब्राहिम, राजनाथ सिंह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पाकिस्तान, किरण रिजिजू, Dawood Ibrahim, Rajnath Singh, Home Minister Rajnath Singh, Kiran Rijiju, Pakistan, Dawood In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com