यूपी सीएम योगी ने लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. चुनाव में उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस ने फोन कर ट्रंप को जीत की बधाई दी है. वर्धा जिले के भूगांव स्टील कंपनी में आग लगने से 16 कर्मचारी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. आग पर काबू पा लिया गया है. इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर ये घटना कैसे हुई.
LIVE UPDATES : -
इजरायली सेना का दावा, वेस्ट बैंक पर मारा गया एक फिलिस्तीनी
इजरायली सेना ने दावा किया है कि कथित तौर पर कार से टक्कर मारने और चाकू से हमला करने का प्रयास करने वाले फिलिस्तीनी शख्स को वेस्ट बैंक (इजरायली कब्जे वाले) में गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेना ने बुधवार को बताया कि संदिग्ध ने रामल्लाह शहर के उत्तर में शिलोह जंक्शन पर नागरिकों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. बयान में कहा गया, 'इसके बाद वह वाहन से बाहर निकला और चाकू से हमला करने का प्रयास करने लगा.'
थोड़ी देर में लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
सीएम योगी ने दी छठ की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं. छठ एक हिंदू त्योहार है जो मुख्य रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. चार दिवसीय यह त्योहार सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है और इसमें पानी में खड़े होकर उपवास, पवित्र स्नान और ध्यान करना शामिल है.
ट्रंप प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत बने रहेंगे
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञों ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे, लेकिन आयात होने वाली वस्तुओं पर शुल्क लगाने जैसे कुछ मुद्दों पर असहजता की स्थिति हो सकती है. विशेषज्ञों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कठिन मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिए जाने की संभावना है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ट्रंप के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है.
लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार आज
प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
बाइडेन आज राष्ट्र को करेगे संबोधित
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद आज जो बाइडेन राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. बाइडेन ने ट्रंप को सत्ता परिवर्तन की शुरुआत के लिए व्हाइट हाउस बुलाया है. अमेरिका में हुई सत्ता परिवर्तन पर पूरी दुनिया की नजर है.
दिल्ली की हवा में जहर
देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार जहरीली होती जा रही है. आज भी राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'खराब' श्रेणी में है.
वर्धा जिले के भूगांव स्टील कंपनी में आग लगने से 16 कर्मचारी घायल
वर्धा जिले के भूगांव स्टील कंपनी में आग लगने से 16 कर्मचारी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. आग पर काबू पा लिया गया है. इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर ये घटना कैसे हुई.
कमला हैरिस ने ट्रंप को किया फोन
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. चुनाव में उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस ने फोन कर ट्रंप को जीत की बधाई दी है. इस दौरान दोनों में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण पर चर्चा हुई.