विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

70वां स्वतंत्रता दिवस : लालकिले से पीएम नरेंद्र मोदी के पूरे भाषण की खास बातें

70वां स्वतंत्रता दिवस : लालकिले से पीएम नरेंद्र मोदी के पूरे भाषण की खास बातें
लालकिले पर पीएम नरेंद्र मोदी....
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश मना रहा है 70वां स्वतंत्रता दिवस
पीएम मोदी ने लालकिले पर फहराया तिरंगा
एक भारत, श्रेष्ठ भारत की कोशिश : लालकिले से पीएम
नई दिल्ली: देश 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने लालकिले से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करना चाहिए. इसके लिए हर आदमी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. अगर देश के पास समस्याएं हैं तो सामर्थ्य भी है. आजादी का पर्व देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का पर्व है. हम महात्मा गांधी, सरदार पटेल, पंडित नेहरू और अनगिनत लोगों को याद करते हैं जिन्होंने स्वराज हासिल करने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी.

पीएम ने अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने PoK और बलूचिस्तान के लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं वहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि ये लोग मेरी तारीफ करते हैं। यह मेरी नहीं पूरे देश की तारीफ है.

पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश-
  • स्वराज को सुराज में बदलने का संकल्प लें
  • सुराज की सीधा मतलब है देश के हर नागरिक के जीवन में बदलाव लाना
  • सुराज का मतलब हर सामान्य व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता
  • आशाओं की कोख से ही अपेक्षाएं जन्म लेती हैं
  • अगर उपलब्धियों के बारे में बोलूं तो हफ्तेभर लालकिले पर बोलना पड़ेगा
  • आज नीति की नहीं नियत और निर्णय की बात कर रहा हूं
  • आज की सरकार अपेक्षाओं से घिरी हुई है
  • दो साल में अनगिनत काम हुए
  • 'सुदर्शनधारी मोहन' से 'चरखाधारी मोहन' तक की यात्रा है हमारे देश की कहानी
  • पहले रेल टिकट के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी
  • 1 मिनट में 15 हजार रेल टिकट मिलना संभव हो गया है
  • सरकार में जवाबदेही होनी चाहिए
  • सुशासन के लिए ग्रुप सी और डी में इंटरव्यू खत्म किया
  • इस साल हमने पौने 2 करोड़ पासपोर्ट देने का काम किया है
  • पहले पासपोर्ट बनने में 6 महीने लगते थे
  • हमने ऑनलाइन रिफंड देने का काम किया
  • तकनीक के माध्यम से बड़ा बदलाव आया है
  • हर नागरिक को अपेक्षा रहती है कि उसके गांव तक सड़क हो
  • 70 साल में देश के नागरिक का मन बदला है
  • वह योजनाओं की घोषणा से खुश नहीं होता
  • पहले एक दिन में 70-75 किलोमीटर सड़क बनती थी, अब 100 किलोमीटर बनती है
  • ऊर्जा के क्षेत्र में हमने 40 फीसदी विकास किया है
  • हमें काम की रफ्तार तेज करनी पड़ेगी
  • दो साल में 3500 किलोमीटर रेल लाइन को सुचारू किया
  • 60 साल में 14 करोड़ लोगों को रसोईगैस मिला था
  • हमने 60 सप्ताह में 4 करोड़ लोगों को रसोईगैस मिला
  • 70 करोड़ लोग आधार से जोड़े गए
  • हमने पौने पांच सौ कानून निरस्त किए
  • हमने कानून के जंजाल में सफाई का काम किया
  • हमने 1700 कानूनों को निरस्त करना है जो जंजाल बन चुके हैं
  • 21 करोड़ नागरिकों को जनधन योजना में जोड़ने का काम किया
  • 18 हजार गांवों में से 10 हजार गांवों में बिजली पहुंच गई
  • पिछली बार हमने 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाने की बात की थी
  • दिल्ली से 3 घंटे दूर हाथरस के नदलाफटेला गांव में 70 साल बाद बिलजी पहुंची
  • 13 करोड़ LED बल्ब बांटे जा चुके हैं, 77 करोड़ बांटने का लक्ष्य
  • LED बल्ब लगाकर देश की ऊर्जा बचाएं
  • ऊर्जा और पेट्रोलियम के क्षेत्र में दूसरे देशों पर निर्भर हैं
  • 350 रुपये में LED बल्ब मिलता था, अब 50 रुपये में मिलता है
  • ऊर्जा और पेट्रोलियम के क्षेत्र में दूसरे देशों पर निर्भर हैं
  • हमने मुद्रास्फीति को 6 फीसदी से ऊपर नहीं जाने दिया
  • मुद्रास्फीति को और बेहतर करने का हमारा लक्ष्य
  • दाल के उत्पादन में कमी हमारे लिए चिंता की बात
  • किसान भाइयों को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं
  • हमने दाल के समर्थन मूल्य को बेहतर किया है, किसानों को प्रोत्साहित कर रहा हूं
  • इस बार किसानों ने दाल की बुआई को डेढ़ गुना किया है
  • जमीन की सेहत के लिए हमने कई तरह के प्रयास किए हैं
  • किसानों ने स्वॉयल हेल्थ कार्ड के जरिए लाभ उठाया है
  • देश गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती मनाने की योजना बना रहा है
  • गुरु गोविन्द सिंह जी ने कहा था, मेहनत से जिस हाथ में गांठें न पड़ी हों, उस हाथ को पवित्र कैसे मान लूं
  • सरकार ने असंभव को संभव किया है
  • 2 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं
  • हमने सिंचाई की कई योजनाएं बनाई हैं
  • हमने सोलर पंप को हजारों गांवों तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त की
  • स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता मौजूद हैं.
  • गरीब की थाली महंगी नहीं होना दूंगा
  • 2022 तक किसान की आय दोगुना करने का लक्ष्य है
  • खाद की कमी अब बीते दिनों की बात हो गई है
  • हमने किसानों के लिए फसल बीमा योजना बनाई है
  • रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की नीति पर हमने बल दिया
  • हमने देश की पहचान बनाने पर पूरा बल दिया है
  • सरकार की पहचान बनाने पर हमारा कभी जोर नहीं रहा
  • 99.5 फीसदी गन्ना किसानों का बकाया हमने चुकाया है
  • जब स्पष्ट नीति और साफ नियम होते हैं तो फैसला लेना आसान होता है
  • पुरानी योजनाओं के विकास के साथ नई योजनाएं लाने से विकास संभव
  • रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने में दो-दो साल लग जाते था
  • अब किसी रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी में सिर्फ तीन महीने लगते हैं
  • एयर इंडिया बदनाम था हमने उसे लाभ में लाकर खड़ा कर दिया
  • बीएसएनएल को लाभ में लाकर खड़ा कर दिया
  • डाकरघर गरीबों से जुड़ा है उसे आधुनिक बनाने का काम किया, इससे बैकों का विस्तार हुआ
  • पिछली सरकार के कामों को आगे बढ़ाना बेहद ज़रूरी है
  • लोकतंत्र में अहंकार नहीं चलता
  • आधार नंबर के जरिए कई तरह के करप्शन को खत्म किया
  • आज की विश्व ग्लोबल इकोनॉमी के दौर से गुजर रहा है
  • हमें वैश्विक इकोनॉमी को ध्यान में रखकर काम करना पड़ेगा
  • हमें वैश्विक मानकों के साथ कदम से कदम मिलाना होगा
  • हमारे प्रयासों और बदलावों को दुनिया करीब से देख रही है
  • दुनिया के मानचित्र में भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत तेज़ी से बढ़ रहा है
  • यूएन की एक संस्था ने कहा भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर आ जाएगी
  • बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ में अभी भी हमें समाज के सहयोग की जरूरत
  • प्रसूति के बाद महिलाओं की छुट्टी बढ़ाकर 26 हफ्ते की
  • कामकाजी महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर हमने पूरा ध्यान दिया
  • किसानों के लिए इनाम नाम का ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया
  • यह वर्ष अनेक प्रकार से बेहद महत्वपूर्ण है
  • अगर बुराइयां पुरानी है तो उपचार भी कठोर तरीके से करना होगा
  • जाति के आधार पर किसी का अनादर मत करो, गांधी-आंबेडकर ने कहा था
  • रामानुजाचार्य कहते थे, ऊंच-नीच का ख्यान किए बिना सेवा करो
  • निस्वार्थ सेवा के ज़रिये समाज का कल्याण संभव है
  • निस्वार्थ सेवा के ज़रिये समाज में एकता संभव है
  • सशक्त समाज विकसित देश के लिए बहुत ज़रूरी
  • हम सबको मिलकर काम करना होगा, तभी देश का विकास संभव है
  • हर नागरिक को सामाजिक बुराइयों से ऊपर उठना होगा
  • युवाओं को अवसर, रोज़गार मिले, यही हमारे समय की मांग है
  • हमारी योजनाओं से युवाओं को रोज़गार मिलेगा
  • देश के जवानों को नमन करने का पर्व है आजादी
  • हमने भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद खत्म कर दिया
  • रियल एस्टेट बिल लाकर मध्यवर्ग को भी मकान देने का काम किया
  • कई वर्षों से 'वन रैंक वन पेंशन' का मसला लटका पड़ा था, मंजूर किया
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फाइलें सार्वजनिक कीं, विदेशों से भी यही आग्रह किया
  • सीमा पर हमारे जवान हमारी सेवा में लगे हुए हैं
  • मानवता हमारी रगों में है, हम महान संस्कृति के लोग हैं
  • एकता का मंत्र हमारी जड़ों से जुड़ा हुआ है
  • यहां 100 से ज्यादा भाषाएं हैं और हजारों बोलियां है, यही बड़ी विरासत है
  • आतकंवाद की राह पर जाने वालों को आखिर में कुछ नहीं मिला
  • हिंसा और अत्याचार की हमारे देश में कोई जगह नहीं है
  • यह देश आतंकवाद और माओवाद के सामने नहीं झुकेगा
  • गलत राह पर गए नौजवानों से सही राह पर आने की अपील करता हूं
  • हम मिलकर गरीबी से लड़ें अपनों से लड़कर कुछ नहीं मिलेगा
  • अगर पड़ोसी भी गरीबी से मुक्त होगा तो हम खुश होंगे
  • पेशावर में जब स्कूल पर हमला हुआ था तो हमारे देश के स्कूल भी रो रहे थे
  • बलूचिस्तान, गिलगित के लोगों ने मेरा आभार व्यक्त किया, उसके लिए धन्यवाद
  • गरीबी से आज़ादी से बड़ा कोई जश्न नहीं
  • आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की याद में म्यूजियम बनाए जाएंगे
  • आदिवासियों ने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया
  • गरीबी रेखा से नीचे जीने वालों के लिए आरोग्य योजना शुरू की
  • बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से मिली तारीफ देश की तारीफ है
  • POK और बलूचिस्तान के लोगों का आभारी हूं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वतंत्रता दिवस 2016, नरेंद्र मोदी, 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, लाल किला, Independence Day, Narendra Modi, Red Fort, Rajpath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com