विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2017

गुजरात में निर्दलीय विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ, विधायकों की संख्या 78 हुई

इसके साथ ही गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है. चुनाव से पहले भूपेंद्र सिंह खांट कांग्रेस कार्यकर्ता थे.

गुजरात में निर्दलीय विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ, विधायकों की संख्या 78 हुई
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: गुजरात में मोरवा हदफ सुरक्षित विधानसभा सीट से जीतने वाले निर्दलीय उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह खांट शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके साथ ही गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है. चुनाव से पहले भूपेंद्र सिंह खांट कांग्रेस कार्यकर्ता थे. विधानसभा चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन के कारण कांग्रेस ने यह सीट बंटवारे के तहत बीटीपी को दे दी थी. इसके बाद खांट ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर यहां से चुनाव लड़ा था.

यह भी पढ़ें : गुजरात में बीजेपी को मिला निर्दलीय विधायक का समर्थन, कुछ और निर्दलीय विधायकों में लगी होड़

उन्होंने भाजपा के विक्रम सिंह डिंडोर को 4,000 मतों के अंतर से हराकर यह सीट जीती. बीटीपी उम्मीदवार अल्पेश दामोर तीसरे स्थान पर रहे.

VIDEO : चुनाव में पैसों का बढ़ता इस्तेमाल​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: