विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2023

BBC के दिल्ली-मुंबई ऑफिस में आयकर विभाग का सर्वे पूरा, करीब 60 घंटे चला अभियान

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन (BBC) के दिल्ली-मुंबई ऑफिस में आयकर विभाग का सर्वे पूरा हो गया है. यह अभियान करीब 60 घंटे तक चला.आयकर विभाग ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि कुछ सिग्नेचर की फॉर्मेलिटी चल रही है.

विपक्षी दलों ने बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग सर्वे के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है

नई दिल्‍ली:

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन (BBC) के दिल्ली-मुंबई ऑफिस में आयकर विभाग का सर्वे पूरा हो गया है. यह अभियान करीब 60 घंटे तक चला.आयकर विभाग ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि कुछ सिग्नेचर की फॉर्मेलिटी चल रही है. एक या दो दिन में सर्वे का आकलन करके आईटी टीम कोई आधिकारिक जानकारी शेयर कर सकती है. सर्वे में अभी क्या क्या निकला इस स्टेज पर क्लियर नही किया जा सकता.

सर्वे के दौरान अधिकारियों ने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों के वित्तीय डेटा एकत्र किए और समाचार संगठन के इलेक्ट्रॉनिक एवं कागजी आंकड़ों की प्रतियां बनाईं. सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने कथित कर अपवंचना की जांच के तहत बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे ‘सर्वे ऑपरेशन' शुरू किया था और आज रात दिल्ली में समाप्त हो गया. अधिकारियों ने बताया कि कर अधिकारियों ने उपलब्ध स्टॉक की एक सूची बनाई है, कुछ कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं और सर्वेक्षण कार्रवाई के तहत कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि यह सर्वे लगभग 60 घंटे चला. उन्होंने कहा था कि सर्वे दल वित्तीय लेन-देन, कंपनी संरचना और समाचार कंपनी के बारे में अन्य विवरण पर जवाब मांग रहे हैं और सबूत इकट्ठा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के आंकड़ों की प्रतियां बना रहे हैं.

विपक्षी दलों ने बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध'' बताया है. गौरतलब है कि बीबीसी द्वारा दो-भाग वाले वृत्तचित्र ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' को प्रसारित किए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई. इस सर्वे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी दलों के बीच तीखी राजनीतिक बहस शुरू हो गई है. यह कार्रवाई जिस समय की गई है, विपक्ष ने उसे लेकर सवाल उठाए हैं, जबकि भाजपा ने बीबीसी पर भारत के खिलाफ ‘‘जहरीली रिपोर्टिंग'' करने का आरोप लगाया.

इस कार्रवाई पर आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, बीबीसी ने कहा कि वह आयकर अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है. दिल्ली में बीबीसी के एक कर्मचारी ने कहा कि वे सामान्य रूप से समाचार प्रसारित कर रहे हैं. ‘सर्वे ऑपरेशन' के तहत आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता. सुप्रीम कोर्ट  ने पिछले हफ्ते विवादित वृत्तचित्र के मद्देनजर भारत में बीबीसी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के अनुरोध वाली याचिका को खारिज कर दिया था. सोशल मीडिया मंचों पर वृत्तचित्र की पहुंच को रोकने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली और याचिकाओं पर अप्रैल में सुनवाई होगी. सरकार ने 21 जनवरी को, वृत्तचित्र के लिंक साझा करने वाले कई यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को अवरुद्ध करने के निर्देश जारी किए थे. (भाषा से भी इनपुट)

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com