इनकम टैक्स रिटर्न ITR दाखिल करने (iNCOME Tax Return File 2025) से चूक गए हैं तो राहत की खबर है. अंतिम तारीख एक दिन और बढ़ाकर 16 सितंबर कर दी गई है. अब मंगलवार तक की मोहलत विभाग ने दे दी है. दिल्ली बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामले में ड्राइवर गगनप्रीत कौर को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई 17 सितंबर को होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बंधकों को लेकर हमास को खुली धमकी देते हुए कहा कि अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी. भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी व्यापार वार्ताकार दिल्ली पहुंच गए हैं. इस बैठक को ट्रंप और पीएम मोदी द्वारा साल के अंत तक समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.भारत के हाथ न मिलाने के विवाद पर पाकिस्तान ने एशिया कप के बहिष्कार की धमकी दी. वहीं PCB ने अपने एक शीर्ष क्रिकेट अधिकारी को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- ITR की डेडलाइन फिर बढ़ी, पोर्टल में दिक्कतों के बीच आयकर विभाग ने दी मोहलत
LIVE UPDATES...
देहरादून और ऋषिकेश में बारिश-बाढ़ से 4 की मौत
देहरादून और ऋषिकेश में आई भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार ने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत की खबर है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है
हजारों आदिवासी 19 प्रमुख मांगें लेकर मुंबई पहुंचे
महाराष्ट्र में आदिवासियों का विरोध-प्रदर्शन जारी हैं. हज़ारों आदिवासी अपने अधिकारों के लिए ठाणे के शाहपुर से पैदल मार्च करते मुंबई पहुंचे. ये लोग मुंबई में मंत्रालय जाकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे.
DU के किरोड़ीमल कॉलेज के बाहर भिड़े NSUI और ABVP के छात्र
DU नॉर्थ कैंपस किरोड़ी मल कॉलेज परिसर के बाहर छात्रों ने जमकर हंगामा हो रहा है. UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय इसी कॉलेज में NSUI के प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं. इससे पहले NSUI और ABVP के छात्र आपस में भिड़ गए. दिल्ली पुलिस ने हालत को किस तरह से काबू में किया. इस दौरान छात्रों ने दिल्ली पुलिस हाय-हाय के लगाए नारे.
22 सितंबर से सस्ते होंगे मदर डेयरी के ये प्रोडक्ट्स
सरकार द्वारा हाल ही में की गई GST दरों में कटौती का असर अब आपकी जेब पर भी दिखेगा. मदर डेयरी ने ऐलान किया है कि कंपनी अपने कई वैल्यू-ऐडेड डेयरी प्रोडक्ट्स और प्रोसेस्ड फूड्स के दाम घटा रही है. ये नए दाम 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे.
ओडिशा-पुरी में बॉयफ्रेंड के सामने लड़की से गैंगरेप
ओडिशा के पुरी में ब्रह्मगिरी थाना क्षेत्र के फेमस टूरिस्ट प्लेस बलिहारीचंडी बीच एक छात्रा के साथ उसके बॉयफ्रेंड के सामने गैंगरेप किया गया. इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और एक हिरासत में लिया गया है.
बिहार: CM नीतीश का तोहफा, स्टूडेंट लोन किया इंटरेस्ट फ्री
बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पढ़ाई कर रहे छात्र और छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाले 4 लाख के लोन को सरकार ने इंटरेस्ट फ्री कर दिया है. यही नहीं, लोन के भुगतान के लिए मासिक किस्त की संख्या को 70 से बढ़ाकर 120 कर दिया है.
गोरखपुर में NEET छात्र की गोली मारकर हत्या
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगलधूसड़ गांव में सोमवार आधी रात पशु चोरी करने आए तस्करों ने 19 साल के NEET छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. छात्र की पहचान दीपक गुप्ता के रूप में हुई है, जो मेडिकल की तैयारी कर रहा था.
बाढ़ की चपेट में पंढरपुर, मंदिर डूबे
महाराष्ट्र का पंढरपुर एक बार फिर बाढ़ की चपेट में है. बारिश की वजह से भीमा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. पानी इतना ज्यादा है कि चंद्रभागा मरुस्थल के कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं.
हरियाणा: पलवल में पुलिसकर्मी ने 3 बच्चों को कुचला, 2 की मौत
हरियाणा के पलवल जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने स्कूल से लौट रहे 3 बच्चों को कुचल दिया. इस घटना में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक की हालत गंभीर है.
18 सितंबर को रोहतास जिले के डेहरी पहुंचेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को रोहतास जिले के डेहरी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह पूर्व विधायक, मौजूदा विधायक और सांसदों के साथ अहम बैठक करेंगे. उनके कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन और कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं. उनके दौरे को लेकर पूरे जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज है.
असम: अधिकारी के घर रेड में मिले 90 लाख नकद और 1 करोड़ के गहने
असम में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत मुख्यमंत्री विशेष सतर्कता सेल ने असम सिविल सेवा (ACS) की अधिकारी नूपुर बोरा के घर छापा मारा. इस दौरान टीम ने करीब 90 लाख रुपये नकद और 1 करोड़ रुपये से अधिक के सोने के गहने जब्त किए. कुल बरामदगी की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है.
बिहार में 17 सितंबर से चार नई ट्रेनों की शुरूआत
बिहार में 17 सितंबर से चार नई ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है. इसमें जोगबनी-दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस और कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस शामिल हैं.
शिमला में लैंडस्लाइड, 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दबीं
हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार देर रात हुई भारी बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं. शहर के हिमलेंड, बीसीएस , महेली, ऒर अन्य जगहों पर भी भयानक लैंडस्लाइड हुआ है. बड़ी संख्या में पेड़ गिरने की वजह से दर्जनभर के करीब गाड़िया दब गई हैं, जिनको निकालने का काम किया जा रहा हैं.
दिल्ली-NCR में धुंध की परत
दिल्ली-NCR का प्रदूषण से हाल खराब है. मंगलवार सुबह से दिल्ली-नोएडा के कुछ इलाकों में धुंध की हल्की परत देखी जा रही है.
देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में सौंग नदी का रौद्र रूप
देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में सौंग नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. नदी ने देहरादून मालदेवता और टिहरी जाने वाले रोड को वॉशआउट कर दिया है.
उत्तराखंड के कारलीगाढ सहस्त्रधारा में बादल फटा
उत्तराखंड के कारलीगाढ सहस्त्रधारा में भारी वर्षा के चलते सोमवार रात को बादल फट गया. घटना में कुछ दुकानें बह गईं है. दो लोग मिसिंग हैं, जिनकी खोजबीन जारी है. आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. जिला प्रशासन का रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन जारी है.
अमेरिकी व्यापार वार्ताकार दिल्ली पहुंचे
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी व्यापार वार्ताकार दिल्ली पहुंच गए हैं.
दिल्ली BMW केस: ड्राइवर गगनप्रीत कौर को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दिल्ली बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामले में ड्राइवर गगनप्रीत कौर को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई 17 सितंबर को होगी.
तेजस्वी की "बिहार अधिकार यात्रा" आज से शुरू
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मंगलवार से "बिहार अधिकार यात्रा" की शुरुआत करेंगे. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से करेंगे.