देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,171 नए मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट 3.69 फीसदी पहुंचा

Covid Update India : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की 3,875 खुराक दी गई. भारत में कोरोना का सक्रिय केस लोड वर्तमान में 51,314 है. सक्रिय मामले 0.11% हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वर्तमान में दर 98.70% है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,171 नए मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट 3.69 फीसदी पहुंचा

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,171 नए मामले मिले हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में 7,171 नए कोरोना केस (Corona Case) के मामले दर्ज किए गये हैं. वहीं कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 3.69% है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.72% है.  देश में अब तक कुल 92.64 करोड़ परीक्षण किए गए. पिछले 24 घंटों में 1,94,134 टेस्ट किए गए. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. 

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की 3,875 खुराक दी गई. भारत में कोरोना का सक्रिय केस लोड वर्तमान में 51,314 है. सक्रिय मामले 0.11% हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वर्तमान में दर 98.70% है. पिछले 24 घंटों में 9,669 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,56,693 हो गई है. 

बता दें कि कल यानी 28 अप्रैल को अकेले दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए जबकि सात मरीजों की मौत हो गई. इस अवधि में संक्रमण दर 16.90 फीसदी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई थी. बुधवार को भी शहर में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई थी.

बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के बाद दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 20,37,061 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,620 हो गई है. इसके मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 4,279 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 5,117 नमूनों की जांच की गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें :