विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2015

नजरबंद किए गए कश्मीरी अलगाववादियों की रिहाई में महबूबा मुफ्ती का हाथ : सूत्र

नजरबंद किए गए कश्मीरी अलगाववादियों की रिहाई में महबूबा मुफ्ती का हाथ : सूत्र
हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली एनएसए की बैठक से पहले जम्मू कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत नेताओं को जितनी जल्दी नज़रबंद किया गया, उससे भी ज़्यादा तेज़ी से उन्हें रिहा कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती के दखल की वजह से ये फैसला पलटा गया। (अलगाववादी नेताओं की नज़रबंदी से पाक को कड़ा संदेश : सरकारी सूत्र)

इससे साफ होता है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) सरताज अज़ीज़ से अलगाववादियों की बातचीत के सवाल पर केंद्र और राज्य सरकार का रुख़ अलग-अलग है।
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती

हालांकि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बात से पहले जितनी खींचतान हो रही है, उससे साफ है कि यह बातचीत जैसे मजबूरी में हो रही है। लेकिन इसके बावजूद भारत बातचीत के दौरान नए डोज़ियर, नए सुराग, नए नाम और पते देने की तैयारी कर रहा है।

बहरहाल, सूत्रों से मिली रही खबर के मुताबिक, इस अंदरूनी खींचतान के बीच भारत अजित डोवल और सरताज अज़ीज़ के बीच बातचीत के दौरान कई सबूत और दस्तावेज़ देने की तैयारी कर रहा है।

एनडीटीवी इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद से मिले सबूतों के अलावा और भी घुसपैठियों के नाम पाक को सौंपे जाएंगे। इसके अलावा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में चल रहे 20 आतंकी शिविरों की लिस्ट भी उसे दी जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि इन दस्तावेज़ों में भारत के 26 भगोड़ों की सूची भी होगी, जो पाकिस्तान में छुपे बैठे है। इस लिस्ट में मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सात नए पते सौंपे जाएंगे। फिलहाल सूचना है कि दाऊद पाकिस्तान में मरी के पास छुपा हुआ है।

सूत्रों के मानें तो, भारत पाकिस्तान पर यह दबाव भी बनाएगा कि वह अपना घर दुरुस्त करे। हालांकि उसके पहले बड़ा सवाल यह है कि क्या वाकई दोनों पक्ष बातचीत की मेज़ पर आएंगे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनएसए वार्ता, महबूबा मुफ्ती, कश्मीरी अलगाववादी, सैयद अली शाह गिलानी, सरताज अजीज, भारत-पाक वार्ता, NSA Talks, Mehbooba Mufti, Kashmir Separatists, Syed Ali Shah Geelani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com