उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित होने से ऑफिस जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई:
मालगाड़ी के तीन डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण हार्बर मार्ग पर कुर्ला और सीएसटी के बीच उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित हो गई जिस वजह से सुबह के व्यस्त समय के दौरान ऑफिस जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
मध्य रेलवे के पीआरओ एके सिंह ने बताया कि तड़के 4.15 बजे वडाला और जीटीबी नगर स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण हॉर्बर रेलखंड पर सेवा प्रभावित हुई. मंडोली जा रही एक मालगाड़ी जब वडाला स्टेशन पार कर रही थी उसी समय ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.
उन्होंने बताया कि सेवा शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है और मालगाड़ी के बाकी 37 डिब्बों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मध्य रेलवे के पीआरओ एके सिंह ने बताया कि तड़के 4.15 बजे वडाला और जीटीबी नगर स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण हॉर्बर रेलखंड पर सेवा प्रभावित हुई. मंडोली जा रही एक मालगाड़ी जब वडाला स्टेशन पार कर रही थी उसी समय ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.
उन्होंने बताया कि सेवा शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है और मालगाड़ी के बाकी 37 डिब्बों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं