डॉ कलाम के ट्विटर एकाउंट का फोटो...
कोलकाता:
हालांकि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका ट्विटर एकाउंट आगे भी एक नए रूप में सक्रिय रहेगा। उनके करीबी सहयोगियों की टीम ने तय किया है कि उनका आधिकारिक ट्विटर एकाउंट अब ‘इन मेमोरी ऑफ डॉक्टर कलाम’ के नाम से सक्रिय रहेगा।
कलाम के करीबी सहयोगी सृजन पाल सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ''उनकी कभी न मिटने वाली यादों को समर्पित यह ट्विटर एकाउंट अब उनके विचारों, उनकी शिक्षाओं और मिशन को दर्शाएगा। आपको बहुत याद कर रहे हैं, सर।''
सिंह अब उनके एकाउंट को चलाएंगे और उनकी 'विंग्स ऑफ फायर', 'इंडिया 2020' और 'इग्नाइटेड माइंड्स' जैसी किताबों और ढेर सारे भाषणों के दौरान उनके द्वारा दी गई प्रेरक शिक्षाओं को साझा करते रहेंगे।
फरवरी, 2011 से डॉ कलाम नियमित तौर पर देश के समकालीन मुद्दों पर अपने विचारों को ट्विटर पर साझा किया करते थे। यहां उनके 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। कल रात से #KalamSir भारत में ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
कलाम के करीबी सहयोगी सृजन पाल सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ''उनकी कभी न मिटने वाली यादों को समर्पित यह ट्विटर एकाउंट अब उनके विचारों, उनकी शिक्षाओं और मिशन को दर्शाएगा। आपको बहुत याद कर रहे हैं, सर।''
सिंह अब उनके एकाउंट को चलाएंगे और उनकी 'विंग्स ऑफ फायर', 'इंडिया 2020' और 'इग्नाइटेड माइंड्स' जैसी किताबों और ढेर सारे भाषणों के दौरान उनके द्वारा दी गई प्रेरक शिक्षाओं को साझा करते रहेंगे।
फरवरी, 2011 से डॉ कलाम नियमित तौर पर देश के समकालीन मुद्दों पर अपने विचारों को ट्विटर पर साझा किया करते थे। यहां उनके 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। कल रात से #KalamSir भारत में ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, इन मेमोरी ऑफ डॉक्टर कलाम, सृजन पाल सिंह, हैशटैग कलाम सर, Dr APJ Abdul Kalam, Dr Kalam Twitter Account, In Memoryof Dr Kalam, Srijanpal Singh, Kalam Sir, ट्विटर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम