
Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,67,323 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 60,975 नए मामले सामने आए हैं जबकि 848 लोगों की मौत हुई है. कुल मृतको की संख्या 58,390 के आंकड़े पर पहुंच गई है, वहीं अब तक इस वायरस से 2404585 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़ोतरी के साथ 75.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 66,550 कोविड-19 मरीज ठीक होकर घर गए हैं.
यह भी पढ़ें: ऑक्सफोर्ड की Covid-19 वैक्सीन के दूसरे फेज का ट्रायल आज से शुरू
जानकारों का मानना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों का एक कारण सैंपल टेस्टों में इजाफा भी है. ICMR के द्वारा प्राप्त आकंड़ों के अनुसार सोमवार 24 अगस्त को देश में 9,25,383 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए तो वहीं 24 अगस्त तक कुल 3,68,27,520 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है. पॉ़जिटिविटी रेट में भी थोड़ी गिरावट देखी गई है जो सात प्रतिशत से नीचे आकर 6.58 फीसदी हो गई है.
विश्व के लिहाज से भारत में रोजाना आने वाले मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, पिछले 21 दिनों से लगातार भारत में कोरोना के मरीज अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल रहैं. WHO के आंकड़ों के अनुसार 4 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक लगातार भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने कोविड-19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा उपचार को मंजूरी दी, डब्ल्यूएचओ ने सावधानी बरतने को कहा
अब राज्यों के हिसाब से समझें तो महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और मरने वालों की संख्या भी इसी राज्य में सबसे ज्यादा है. 24 घंटों में महाराष्ट्र में 11015, आंध्र प्रदेश में 8601, तमिलनाडु में 5967, कर्नाटक में 5851 और उत्तर प्रदेश में 4601 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान महाराष्ट्र में 212, कर्नाटक में 127, तमिलनाडु में 97, आंध्र प्रदेश में 86 और उत्तर प्रदेश में 61 लोगों की मौत हुई है.
Video: मुंबई में कोरोना के कारण हुआ गर्भपात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं