विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2013

लोकपाल बिल पर गुजरात सरकार और राज्यपाल में फिर तकरार

नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो

नई दिल्ली: गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल कमला बेनीवाल के बीच फिर ठन गई है। सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल कमला बेनीवाल ने संशोधित लोकायुक्त बिल पुनर्विचार के लिए फिर से भेज दिया है।

नरेंद्र मोदी सरकार ने आरए मेहता के मामले में चीफ जस्टिस के साथ टकराव के बाद कोर्ट में हार होने पर बिल के प्रावधान में ही संशोधन किया था। संशोधित बिल में लोकायुक्त के चयन में मुख्यमंत्री को ही ज़्यादा अधिकार दिए गए हैं।

इस मामले जहां भापजा ने रविशंकर प्रसाद ने राज्यपाल पर राज्यों के अधिकार पर अतिक्रमण का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल के कदम का बचाव करते हुए कहा कि राज्यपाल ने अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग कर यह फैसला किया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के महासचिव नरेश अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल के जरिये केंद्र राज्यों के कामकाज में दखल दे रहा है, जो गलत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, गुजरात सरकार, लोकपाल बिल, राज्यपाल से मतभेद, कमला बेनिवाल, Narendra Modi, Gujarat Government, Lokpal Bill, Kamla Beniwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com