गुड़गांव पुलिस कमिश्नर...
गुड़गांव:
गुड़गांव में आज कार फ्री डे मनाया जा रहा है। आज सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक लोगों से अपनी गाड़ियों सड़कों पर न उतारने को कहा गया है, लेकिन सड़कों पर इसका ज्यादा असर नहीं दिख रहा। आज भी काफी कारें सड़कों पर दिख रही हैं। हालांकि सरकार की ओर से इसे सफल बनाने के लिए काफ़ी इंतज़ाम किए गए हैं।
400 बसों का इंतजाम
कुल 400 बसों का इंतजाम आज के लिए किया गया है। इस अभियान को गुड़गांव प्रशासन, रोडवेज़ , रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और निजी कंपनियों के सहयोग से शुरू किया गया है। इसमें नैसकॉम, राहगिरी फाउंडेशन और रेपिड मेट्रो सहयोग दे रही है।
पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि चुनिंदा 4 रास्तों पर लोग अपनी निजी गाड़ियां लेकर न निकलें। इन चार इलाकों में सड़क पर पार्किंग करने की इजाज़त नहीं है। पार्किंग करने पर चालान काटने और गाड़ी क्रेन के जरिये उठाने के इंतज़ाम किए गए हैं।
गुड़गांव प्रशासन की तरफ से ख़ास इंतज़ाम
साइकिल चलाते दिखे पुलिस कमिश्नर
गुड़गांव को आज के दिन ट्रैफिक से बचाने की इस मुहिम में कई बड़ी हस्तियां भी सहयोग कर रही हैं। खुद गुड़गांव पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह बिर्क आज साइकिल चलाते नज़र आए।
लोगों को ट्रैफिक और प्रदूषण से राहत दिलाना है मकसद
गुड़गांव पुलिस की इस पूरी मुहिम का मकसद गुड़गांव को ट्रैफिक से राहत दिलाना है। एक बस में 50 से 60 लोग सफर करते हैं। अगर ये लोग अलग-अलग कारों में जाएंगे तो सोचिए कितनी कारें सड़कों पर दौड़ेंगी। यानी इस मुहिम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे प्रदूषण कम होगा।
22 सितंबर को होता है कार फ्री डे
22 को सितंबर दुनियाभर में 'वर्ल्ड कार फ्री डे' के तौर पर मनाया जाता है। पिछले एक महीने से हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में कार फ्री गुरुवार मनाया जाता है। इस मुहिम की वजह से पिछले चार हफ्तों में उस इलाके में लोगों को काफी राहत मिली है।
400 बसों का इंतजाम
कुल 400 बसों का इंतजाम आज के लिए किया गया है। इस अभियान को गुड़गांव प्रशासन, रोडवेज़ , रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और निजी कंपनियों के सहयोग से शुरू किया गया है। इसमें नैसकॉम, राहगिरी फाउंडेशन और रेपिड मेट्रो सहयोग दे रही है।
पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि चुनिंदा 4 रास्तों पर लोग अपनी निजी गाड़ियां लेकर न निकलें। इन चार इलाकों में सड़क पर पार्किंग करने की इजाज़त नहीं है। पार्किंग करने पर चालान काटने और गाड़ी क्रेन के जरिये उठाने के इंतज़ाम किए गए हैं।
गुड़गांव प्रशासन की तरफ से ख़ास इंतज़ाम
- हुड्डा सिटी सेंटर से सुभाष चौक तक 6 बस स्टॉप
- शहर में तीन जगहों पर मिलेंगी साइकिलें
- सिकंदरपुर से गोल्फ़ कोर्स रोड तक 12 बस स्टॉप
- इलेक्ट्रॉनिक सिटी इलाक़े में 6 बस स्टॉप
- साइबर सिटी एरिया में रैपिड मेट्रो, ऑटो का इंतज़ाम
साइकिल चलाते दिखे पुलिस कमिश्नर
गुड़गांव को आज के दिन ट्रैफिक से बचाने की इस मुहिम में कई बड़ी हस्तियां भी सहयोग कर रही हैं। खुद गुड़गांव पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह बिर्क आज साइकिल चलाते नज़र आए।
लोगों को ट्रैफिक और प्रदूषण से राहत दिलाना है मकसद
गुड़गांव पुलिस की इस पूरी मुहिम का मकसद गुड़गांव को ट्रैफिक से राहत दिलाना है। एक बस में 50 से 60 लोग सफर करते हैं। अगर ये लोग अलग-अलग कारों में जाएंगे तो सोचिए कितनी कारें सड़कों पर दौड़ेंगी। यानी इस मुहिम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे प्रदूषण कम होगा।
22 सितंबर को होता है कार फ्री डे
22 को सितंबर दुनियाभर में 'वर्ल्ड कार फ्री डे' के तौर पर मनाया जाता है। पिछले एक महीने से हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में कार फ्री गुरुवार मनाया जाता है। इस मुहिम की वजह से पिछले चार हफ्तों में उस इलाके में लोगों को काफी राहत मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं