विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

डॉक्टरों के खिलाफ नहीं थमी हिंसा, तो 23 अप्रैल को 'ब्लैक डे' मनाएगा IMA, 22 तारीख को देशभर के डॉक्टर जलाएंगे कैंडल

IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजन शर्मा की ओर से देशभर के डॉक्टरों और अस्पतालों से 23 अप्रैल को 'ब्लैक डे' मनाने के लिए कहा गया है.

डॉक्टरों के खिलाफ नहीं थमी हिंसा, तो 23 अप्रैल को 'ब्लैक डे' मनाएगा IMA, 22 तारीख को देशभर के डॉक्टर जलाएंगे कैंडल
कोरोना वॉरियर्स पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
IMA 23 अप्रैल को मनाएगा 'ब्लैक डे'
22 अप्रैल को कैंडल जलाएंगे डॉक्टर-अस्पताल
IMA ने की केंद्रीय कानून लागू करने की मांग
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच अच्छी खबर यह है कि हर रोज इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना संकट के बीच कोरोना वॉरियर्स पर हमलों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और अस्पतालों पर हो रहे हमलों से खासा नाराज है. IMA ने डॉक्टरों के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ 23 अप्रैल को 'ब्लैक डे' मनाने की घोषणा की है.

IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजन शर्मा की ओर से देशभर के डॉक्टरों और अस्पतालों से 23 अप्रैल को 'ब्लैक डे' मनाने के लिए कहा गया है. डॉक्टर शर्मा की ओर से एक नोट जारी कर कहा गया है कि अगर सरकार व्हाइट अलर्ट के बाद भी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हो रही हिंसा पर केंद्रीय कानून लागू करने में विफल रहती है, तो आईएमए 23 अप्रैल को 'काला दिवस' घोषित करेगा. देश के सभी डॉक्टर काले बैज के साथ काम करेंगे.

आईएमए ने सरकार से मांग की है कि सुरक्षित कार्यस्थलों के लिए हमारी वैध जरूरतों को पूरा करना होगा. डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज और हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए. व्हाइट अलर्ट के तहत सभी डॉक्टर व्हाइट कोट पहनकर 22 अप्रैल की रात 9 बजे मोमबत्ती जलाकर विरोध दर्ज कराएंगे. IMA की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर 'ब्लैक डे' के बाद भी सरकार ने उनकी मांग को अनसुना किया तो वह जल्द आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

VIDEO: असम में इस्तेमाल नहीं होंगी चीन से मंगाईं PPE किट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: