विज्ञापन
This Article is From May 25, 2014

उप्र में बिजली आपूर्ति न सुधरने पर आंदोलन : कांग्रेस

उप्र में बिजली आपूर्ति न सुधरने पर आंदोलन : कांग्रेस
फाइल फोटो
लखनऊ:

कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार की अकर्मण्यता के चलते प्रदेश में व्याप्त भीषण बिजली संकट से आम जनमानस पूरी तरह त्रस्त हो चुका है और लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य के तमाम अस्पतालों में बिजली की अनुपलब्धता के चलते मरीज परेशान हैं और अस्पतालों में ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहे हैं। किसानों को खरीफ की फसल की बुआई के लिए बिजली की कमी के चलते सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है, जिससे किसानों में व्यापक असंतोष है। बिजली की आपूर्ति न होने के कारण प्रदेश का उद्योग जगत भी ठप हो गया है। प्रदेश सरकार के लिए यह बहुत ही शर्म का विषय है।

अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को अविलंब व्यवस्थित करते हुए जनता को सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराए और बिजली मूल्य में कोई भी बढ़ोतरी करने का प्रयास न करें, क्योंकि प्रदेश में पहले से ही कई तरह के उपकरों (सरचार्ज) के माध्यम से विद्युत दरें बढ़ी हुई हैं।

अग्रवाल ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने आम जनता को सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जल्द आवश्यक कदम न उठाए तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

गौरतलब है कि राज्य में इस समय निर्धारित शेड्यूल के बाद पांच से दस घंटे की अतिरिक्त बिजली कटौती हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
उप्र में बिजली आपूर्ति न सुधरने पर आंदोलन : कांग्रेस
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com