विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

"अहंकार छोड़ दें तो...": शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर दिया बयान, कहा- "किसी को उन्हें बताना चाहिए"

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि कुछ लोग अहंकार का पोषण करते हैं. यदि अहंकार को छोड़ दिया जाए, तो समाज, राज्य और देश को परेशान कर रहे कई मुद्दों का का समाधान हो जाएगा. किसी को यह नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए.’’

"अहंकार छोड़ दें तो...": शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर दिया बयान, कहा- "किसी को उन्हें बताना चाहिए"
जल्द ही महाराष्ट्र राज्य में बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव होने वाले हैं.
पुणे:

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना अहंकार छोड़ दें तो कई समस्याओं का समाधान हो सकता है. राउत पुणे में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘गौतम बुद्ध का केवल एक ही संदेश ध्यान में रखना चाहिए और वह है अहंकार को छोड़ना. जिन लोगों ने अपना अहंकार छोड़ा वे (जीवन में) विजयी हो गए हैं. लेकिन कुछ लोग अहंकार का पोषण करते हैं. यदि अहंकार को छोड़ दिया जाए, तो समाज, राज्य और देश को परेशान कर रहे कई मुद्दों का का समाधान हो जाएगा. किसी को यह नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए.''

महाराष्ट्र में विभिन्न नगर निकायों के आगामी चुनावों के बारे में चर्चा करते हुए राउत ने हनुमान चालीसा का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए लेकिन लोगों की समस्याएं भी महत्वपूर्ण हैं. शिवसेना के पार्षद लोगों से संबंधित कई बुनियादी मुद्दों को हल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन हमने लाउडस्पीकर पर इसकी घोषणा नहीं की. परंतु इस बार हम लोगों को यह बताने के लिए लाउडस्पीकर भी लगाएंगे कि शिवसेना ने क्या किया है.''

जल्द होने हैं बीएमसी चुनाव

बता दें कि जल्द ही महाराष्ट्र राज्य में बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों में मुंबई नगर निकाय ने मंगलवार को 118 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की कुल सीट 236 सीटों पर चुनाव होने हैं.

VIDEO: विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाजों से मिले पीएम मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com