उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हरियाणा के फरीदाबाद में नाथ संप्रदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2014 में मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनते तो चीन और पाकिस्तान भारत को आंखें दिखाते रहते. उन्होंने कहा कि पहले जिन्ना समर्थकों ने रामभक्तों के ऊपर गोलियां चलवाईं और अगर वे फिर से आ गए तो फिर ऐसा ही करेंगे, लेकिन अब गोलियां आतंकियों और देशद्रोहियों पर चलाई जाती हैं.
इससे पहले, सोमवार को सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 'पटेल-जिन्ना' वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. योगी ने अखिलेश की टिप्पणी को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख ने जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से की. यह शर्मनाक है. यह तालिबानी मानसिकता है, जो बंटवारे में भरोसा रखती है. सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया. वर्तमान में, पीएम (प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी) के नेतृत्व में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को हासिल करने का काम चल रहा है.'
Haryana | If Modi Ji hadn't become PM in 2014, then China, Pak would've continued to show their eyes to India...Earlier Jinnah supporters fired upon Ram Bhakts & if they come again they will again do it. But now bullets are fired upon terrorists, traitors: UP CM in Faridabad pic.twitter.com/jgec6R3Ll4
— ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2021
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की रैली में कहा था, 'सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई. उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे.'
"भारत की ओर कोई देश आंख उठाकर नहीं देख सकता": PM मोदी की तारीफ में बोले योगी आदित्यनाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं