विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 03, 2019

'ऑपरेशन बालाकोट' में अगर भारतीय वायुसेना के पास होता राफेल, पढ़ें इस खतरनाक विमान की 10 खासियतें

राफेल को लेकर बयानबाजी और घोटाले के आरोपों के बीच सवाल यह भी उठता है कि सही में अगर यह फाइटर प्लेन होता तो नतीजा कुछ और होता.

Read Time: 4 mins
'ऑपरेशन बालाकोट' में अगर भारतीय वायुसेना के पास होता राफेल, पढ़ें इस खतरनाक विमान की 10 खासियतें
राफेल विमान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पाकिस्तान से संचालित हो रहे आतंकी शिविरों पर 'ऑपरेशन बालाकोट' के तहत कार्रवाई और बाद की घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश राफेल  की कमी महसूस कर रहा है और अगर भारत के पास ये लड़ाकू विमान होते तो कुछ और ही बात होती. उन्होंने एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में कहा 'राफेल पर स्वार्थनीति और अब राजनीति के कारण देश का बहुत नुकसान हुआ. राफेल की कमी आज देश ने महसूस की है. आज हिंदुस्तान एक स्वर में कह रहा है कि अगर हमारे पास राफेल होता, तो क्या होता?' मोदी ने कहा कि वह विपक्षियों को बताना चाहते हैं कि वे उनकी आलोचना करने और उनकी गलतियां निकालने के लिए स्वतंत्र हैं पर उन्हें देश के सुरक्षा हितों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिये. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल सौदे को लेकर मोदी पर हमला बोलते रहे हैं. उनका आरोप है कि इस सौदे में भ्रष्टाचार और अपनी पसंद का ही ध्यान रखा गया. सरकार इन आरोपों से इनकार करती रही है. हालांकि प्रधानमंत्री के बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से भी एक ट्वीट कर पलटवार किया गया है. उन्होंने कहा, 'प्रिय प्रधानमंत्री, क्या आपको कोई शर्म नहीं है? अपने 30 हजार करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दिये. राफेल विमानों के आने में देरी के लिए सिर्फ आप जिम्मेदार हैं.' 

मुंबई : राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चोर ही नहीं, डरपोक भी है चौकीदार

राफेल को लेकर बयानबाजी और घोटाले के आरोपों के बीच सवाल यह भी उठता है कि सही में अगर यह फाइटर प्लेन होता तो नतीजा कुछ और होता. आखिर इस विमान में ऐसी क्या खास बात है जो पाकिस्तान के पास मौजूद एफ-16 जैसे विमानों से ज्यादा खतरनाक है.

राफेल मामला अब खुली अदालत में, फिर से सुनवाई करने के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

राफेल विमान की खासियत

  1. यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो भारतीय वायुसेना की पहली पसंद है. हर तरह के मिशन में भेजा जा सकता.
  2. अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगा राफेल, प्लेन के साथ मेटेअर मिसाइल भी है
  3. 150 किमी की बियोंड विज़ुअल रेंज मिसाइल, हवा से जमीन पर मार वाली स्कैल्प मिसाइल
  4. स्कैल्प मिसाइल की रेंज 300 किमी, हथियारों के स्टोरेज के लिए 6 महीने की गारंटी
  5. अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/घंटा और 3700 किमी. तक मारक क्षमता
  6. 1 मिनट में 60,000 फ़ुट की ऊंचाई और 4.5 जेनरेशन के ट्विन इंजन से लैस
  7. 24,500 किलो उठाकर ले जाने में सक्षम और 60 घंटे अतिरिक्त उड़ान की गारंटी
  8. 75% विमान हमेशा ऑपरेशन के लिए तैयार हैं, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है
  9. अफगानिस्तान और लीबिया में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुका है
  10. भारतीय वायुसेना के हिसाब से फेरबदल किए गए हैं.

राफेल सौदे को लेकर डसॉल्ट के सीईओ का बड़ा बयान, डील में कोई घोटाला नहीं हुआ

इस विमान की जो सबसे बड़ी खासियत है वह यह है कि '150 किमी की बियॉंड विज़ुअल रेंज मिसाइल दागने की क्षमता. यानी इस विमान से 150 किलोमीटर दूर से निशाना साधा जा सकता है. मतलब अगर बालकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर निशाना साधना है तो शायद पाकिस्तान की सीमा में घुसने की जरूरत नहीं पड़ती. 

बेंगलुरु के एरो शो में राफेल ने दिखाए करतब​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
गोपाल राय ने दिल्ली के रिज इलाके में बिना अनुमति के 1,100 पेड़ों को काटने पर रिपोर्ट मांगी
'ऑपरेशन बालाकोट' में अगर भारतीय वायुसेना के पास होता राफेल, पढ़ें इस खतरनाक विमान की 10 खासियतें
छत्तीसगढ़ में नक्‍सलियों ने IED से ट्रक को उड़ाया, अर्धसैनिक बल के 2 जवान शहीद
Next Article
छत्तीसगढ़ में नक्‍सलियों ने IED से ट्रक को उड़ाया, अर्धसैनिक बल के 2 जवान शहीद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;