विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2014

अगर मैं तानाशाह होता तो पहली कक्षा से ही गीता पढ़वाना शुरू कर देता : न्यायाधीश

अगर मैं तानाशाह होता तो पहली कक्षा से ही गीता पढ़वाना शुरू कर देता : न्यायाधीश
अहमदाबाद:

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एआर दवे ने आज कहा कि भारत को अपनी प्राचीन परंपराओं की ओर लौटना चाहिए और महाभारत एवं भगवद्गीता जैसे शास्त्रों को बचपन से बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए।

न्यायमूर्ति दवे ने 'वैश्वीकरण के दौर में समसामायिक मुद्दे तथा मानवाधिकारों की चुनौतियों' विषय पर यहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'अगर गुरु शिष्य जैसी हमारी प्राचीन परंपराएं रही होती तो हमारे देश में ये सब समस्याएं (हिंसा एवं आतंकवाद) नहीं होता।'

उन्होंने कहा, 'हम अपने देश में आतंकवाद देख रहे हैं। अधिकतर देश लोकतांत्रिक हैं.. अगर लोकतांत्रिक देश में सभी अच्छे लोग होंगे तो वे स्वाभाविक रूप से ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे जो अच्छे होंगे। ऐसा व्यक्ति किसी अन्य को नुकसान पहुंचाने के बारे में कभी नहीं सोचेगा।'

न्यायमूर्ति दवे ने कहा, 'लिहाजा प्रत्येक मनुष्य में से अच्छी चीजें सामने लाने से हम हर जगह हिंसा को रोक सकते हैं। और इस मकसद के लिए हमें अपनी चीजों को वापस लाना होगा।' इस सम्मेलन का आयोजन गुजरात लॉ सोसाइटी ने किया था।

न्यायाधीश ने यह सुझाव भी दिया कि भगवद्गीता और महाभारत को पहली कक्षा से ही छात्रों को पढ़ाना शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जो बहुत धर्मनिरपेक्ष होगा...तथाकथित धर्मनिरपेक्ष तैयार नहीं होंगे..अगर मैं भारत का तानाशाह रहा होता, तो मैंने पहली ही कक्षा से गीता और महाभारत को शुरू करवा दिया होता। इसी तरह से आप जीवन जीने का तरीका सीख सकते हैं। मुझे खेद है कि अगर मुझे कोई कहे कि मैं धर्मनिरपेक्ष हूं या धर्मनिरपेक्ष नहीं हूं। लेकिन अगर कुछ अच्छा है तो हमें उसे कहीं से भी ले लेना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, न्यायाधीश एआर दवे, एआर दवे, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एआर दवे, महाभारत, भगवद्गीता, Supreme Court, SC, Justice AR Dave, A R Dave, Bhagwat Geeta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com