झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के होयाभातु गांव के पास जंगल में आज सुबह पौने नौ बजे एक IED धमाका हुआ है. इस धमाके में पुलिस के तीन जवानों की मौत हो गई और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाके में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का एक जवान भी मामूली तौर पर घायल हो गया है. बता दें कि पहले दो जवानों की मौत और दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे लेकिन एक घायल जवान की बाद में मौत हो गई.
झारखंड जगुआर पुलिस के कमांडो और सीआरपीएफ के जवान IED की जद में तब आ गए जब वो इस इलाके में ऑपरेशन के लिये जा रहे थे.
बता दें कि इसके पहले पिछले महीने छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग घटनाओं में दो जवानों का जान चली गई थी और एक जवान घायल हो गया था. राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में अलग-अलग घटनाओं में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के एक जवान समेत दो जवान शहीद हुए थे और एक अन्य जवान घायल हुआ था. जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के जवान और डीआरजी के जवान की मृत्यु हुई थी. वहीं, कुकराझर थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान घायल हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं